Domain Name क्या है और Domain Name कैसे खरीदें 2022

Domain Name क्या है और Domain Name कैसे खरीदें 2022





Domain Name क्या है और Domain Name कैसे खरीदें 2022


दोस्तों जब भी आप किसी Website या फिर WebPage के ऊपर जाते होंगे तो आप का सामना Domain Name से जरूर होता होगा आप सोचते होंगे कि आखिर Domain Name क्या होता है और डोमेन नेम का Website से क्या कनेक्शन होता है आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके इसी सवाल का जवाब दूंगा उसके साथ ही बताऊंगा कि Domain Name को कैसे खरीदें तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा।


Domain Name क्या होता है?

दोस्तों Domain Name एक वेबसाइट का नाम होता है जैसे कि आप किसी शहर में रहते हैं तो उस शहर का भी कुछ ना कुछ नाम होता होगा उसी प्रकार आपको अगर किसी Website पर जाना है तो जो Website का नाम होता है उसको Domain Name कहते हैं जैसे कि मान लीजिए आपको Techishant.in पर जाना है तो आप गूगल में टाइप करेंगे Techishant.in तो जो आपने यहां पर Techishant.in सर्च किया इसको ही डोमेन नेम कहते हैं यह नाम सभी वेबसाइट का अलग अलग होता है जैसे google.com, amazon.com, facebook.com इत्यादि। इंटरनेट की दुनिया में जितनी भी वेबसाइट है सब किसी न किसी Ip Address से जुड़ी होती है (Internet Protocol Address) यह एक Numerical Address होता है जो आपके इंटरनेट ब्राउज़र को बताता है कि वह वेबसाइट कहां पर मौजूद है जिस पर आप जाना चाहते हैं।

अब अगर हमें किसी वेबसाइट के ऊपर जाना रहता है तो हम उस वेबसाइट का Ip Address तो याद नहीं कर सकते इसीलिए सभी वेबसाइट को एक नाम दिया गया है जिसे डोमेन नेम कहते हैं, डोमेन नेम बिल्कुल ही अलग होता है एक बार जो वेबसाइट डोमेन नेम को रजिस्टर कर लेता है फिर दोबारा उसको कोई रजिस्टर नहीं कर पाता आप उस वेबसाइट का डोमेन नेम याद रख कर अगर गूगल में वो डोमेन नेम लिखेंगे तो आपको उस वेबसाइट पर Ip Address के द्वारा पहुंचा दिया जाता है जैसे मान लीजिए google.com यह एक डोमेन नेम है तो हमें अगर गूगल पर जाना होगा तो हम गूगल का Ip Address तो याद नहीं कर सकते ना इसीलिए अगर हम ब्राउज़र में google.com लिखेंगे तो गूगल हमारे सामने खुलकर आ जाएगा डोमेन नेम एक बार रजिस्टर हो जाता है तो उसको कोई दोबारा नहीं ले सकता जैसे google.com यह रजिस्टर हो चुका है अब आप इसे नहीं खरीद सकते हैं|


Domain Name कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों अगर आप अपने Business को ऑनलाइन ले जाकर उसका एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं या फिर आप एक वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको जरूरत पड़ता है एक Domain Name का जिसको कि आप अपने वेबसाइट के साथ जोड़कर अपना खुद का एक वेबसाइट बना सके लेकिन दोस्तो डोमेन नेम कई प्रकार के होते हैं तो सबसे पहले चली हम जान लेते हैं कि Domain Name कितने प्रकार होते हैं और हमें कौन सा खरीदना चाहिए किस Domain Name का क्या काम है|


दोस्तों सभी डोमेन नेम का अपना एक अलग नाम और काम होता है, वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में कई प्रकार के डोमेन नेम होते हैं तो आइए हम कुछ Domain Name का नाम जानते हैं: 

Top Level Domain Name:

  • .Com
  • .Net
  • .Gov
  • .Org
  • .Edu

इन सभी डोमेन नेम को आप पूरे दुनिया में इस्तेमाल कर सकते हैं और इन सभी डोमेन नेम को टॉप लेवल Domain Name माना जाता है क्योंकि यह पूरे दुनिया में पॉपुलर है

Country Domain Name:

  • .In
  • .Us
  • .Ru
  • .Br
  • .Ch

यह सभी डोमेन नेम अपने अपने देश में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है इन Domain Name को एक देश के लिए बनाया गया है जैसे किसी डोमेन नेम का Extension .In है तो इसको भारत के लिए बनाया गया है इस .in वाले वेबसाइट में आपको भारत का ही जानकारी दिया जाएगा और इस को भारत में ही सबसे ज्यादा प्रयोग भी किया जाएगा हर देश का अपना अपना एक अलग डोमेन नेम का एक्सटेंशन होता है जैसे भारत का .in United States का .Us


अब मैंने आपको बता दिया कि डोमेन नेम के कितने प्रकार होते हैं और इसको कौन से काम में उपयोग किया जाता है अब अगर आप अपनी वेबसाइट सिर्फ अपने देश के लिए बना रहे हैं तो आपको .In जैसे Domain को खरीदना चाहिए और अगर आप चाहते हैं कि आपका वेबसाइट पूरे दुनिया में देखा जाए तो आप .Com, .Net जैसे Domain को खरीद सकते हैं|


Domain Name कहाँ से खरीदें?

आजकल डोमेन नेम खरीदने के लिए मार्केट में बहुत कंपनियां मौजूद है जहां से आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं हर कंपनी का अपना अपना फायदा है जैसे कुछ कंपनियां आपको कुछ कम दामों में डोमेन नेम दे देती है डोमेन नेम खरीदने के लिए कुछ कंपनियों का नाम मैंने यहां पर लिख दिया है आप अपने मनपसंद कहीं से भी डोमेन नेम खरीद सकते हैं Domain Name खरीदने का प्रक्रिया सभी का एक तरह होता है| 

  • Google Domain
  • Hostinger
  • Go Daddy
  • Hiox India
  • Big Rock
  • Name Cheap

Domain Name कैसे खरीदें?

Domain Name को खरीदने के लिए आपको अपने मनपसंद कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा मैं आपको कहूंगा कि आप Google Domain या फिर Hostinger से Domain खरीद सकते हैं यहां पर आपको कम पैसों में डोमेन मिल जाएगा तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Hostinger से Domain खरीदना बताएंगे और आप इसी तरीके से सभी Company के वेबसाइट से डोमेन नेम खरीद सकते हैं|


1. सबसे पहले आपको उस डोमेन नेम प्रोवाइडर कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप Domain Name खरीदना चाहते हैं मैं अभी Hostinger से Domain खरीद रहा हूं तो मैं Hostinger पर आ चुका हूं



2. यहां पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिसमें आप अपने Domain Name को सर्च करेंगे जिस डोमेन नेम को आप खरीदना चाहते हैं दोस्तों डोमेन नेम खरीदने से पहले आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा डोमेन नेम जरूर सोच ले|



3. डोमेन नेम सर्च करने के बाद अगर वह डोमेन नेम Available रहा तो आपके सामने आ जाएगा अन्यथा  दूसरा नाम सर्च कर  सकते हैं आपके सामने डोमेन नेम आ जाए तो यहां पर Add To Cart का एक बटन दिखाई दे रहा है इस बटन के ऊपर क्लिक करके डोमेन नेम को हमें Add To Cart करना होगा



4. उसके बाद आपको Continue To Cart के बटन पर क्लिक करना है और यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप इस डोमेन नेम को कितने साल के लिए खरीदना चाहते हैं मैं आपको बता दूं डोमेन नेम आप कम से कम 1 साल के लिए खरीद सकते हैं 1 साल के बाद आपका वह डोमेन नेम Expire हो जाता है तो यहां से आप सेलेक्ट कर ले अपने हिसाब से मैं यहां पर 1 साल का खरीद रहा हूं तो 1 साल मैंने सेलेक्ट कर लिया|



5. उसके बाद नीचे आपको एक Checkout का बटन दिखाई देगा इस Checkout के बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको यहां पर पूछा जाएगा कि आप पेमेंट किससे करना चाहेंगे आप Paytm, Upi किसी से भी पेमेंट कर सकते हैं मैं यहां पर Paytm का प्रयोग करूंगा



6. उसके बाद यहां पर आपके सामने एक Continue To Payment का बटन आ जाएगा इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Payment Gateway ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं




7. जब आप पेमेंट कर देंगे तो 5 से 10 मिनट के बाद आपके ईमेल पर एक ईमेल आ जाएगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा Congratulations आपका डोमेन रजिस्टर हो चुका है फिर आप उस डोमिन को अपनी वेबसाइट के साथ जोड़कर अपना एक खुद का वेबसाइट बना सकते हैं।


तो दोस्तों अब मैंने आपको बता दिया कि आप Domain Name कैसे खरीदें मैंने आपको Hostinger से डोमेन नेम खरीदना बताया है आप इसी प्रकार अपने मन पसंदीदा डोमेन प्रोवाइडर कंपनी की वेबसाइट से डोमेन खरीद सकते हैं।


इसे भी पढ़ें:


Previous Post Next Post