Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं 2022

Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं 2022



दोस्तों क्या आप का भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप चाहते हैं कि उस पर ब्लू टिक लगा हो लेकिन आपको यह बिल्कुल भी पता नहीं है कि Instagram पर Blue Tick कैसे लगाते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा असली तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर Officilaly तरीके से ब्लू टिक लगा सकते है, आपको ऐसे बहुत सारे आर्टिकल और वीडियो मिल जाएंगे जिसमें आपको इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के बारे में बताया जाता है लेकिन वह बिल्कुल भी असली नहीं होता उसमें आपको इधर उधर घुमाया जाता है और गलत जानकारी दे दिया जाता है लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको सही तरीका बताऊंगा की Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं 2022


Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं 2022


दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम को चलाते होगे तो आपने किसी ना किसी अकाउंट में देखा होगा जिसमें उनके नाम के आगे ब्लू टिक लगा होता है इस Blue Tick को Verification Badge भी कहते हैं इंस्टाग्राम में ब्लू टिक का Feature पहले सिर्फ सेलिब्रिटी, एक्टर्स और पॉलिटिक्स के लिए निकाला गया था।

लेकिन फेक अकाउंट से बचने के लिए इंस्टाग्राम ने यह फीचर सभी लोगों के लिए ला दिया है इंस्टाग्राम में ऐसे बहुत से फेक अकाउंट होते हैं जो कि सेलिब्रिटी के नाम से बने होते हैं लेकिन जिस अकाउंट के आगे ब्लू टिक लगा होता है उससे हमें पता चल पाता है कि अकाउंट असली है बाकी सब नकली होते हैं Blue Tick से आप अपने प्रोफाइल को एक अलग पहचान दे सकते हैं जो कि बिल्कुल असली रहेगा |

Instagram पर Blue Tick पाना सब का सपना होता है सभी इंस्टाग्राम यूजर्स चाहते हैं कि उनके अकाउंट पर Blue Tick लगा हो जिससे कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे अलग दिखे जैसा कि आपको पता है कि आज कल के ज्यादातर सभी लोग इंस्टाग्राम का उपयोग तो करते ही हैं ऐसे में हर किसी को Blue Tick मिलना इतना आसान बात नहीं रह गया है कुछ ही चुनिंदा लोगों को ब्लू टिक दिया जाता है इंस्टाग्राम के द्वारा तो आखिर Instagram पर Blue Tick कब और किसे मिलता है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेते हैं तो आप भी अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक ले सकते हैं।

Instagram पर Blue Tick कैसे लगाएं 2022

Instagram Account में Blue Tick लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल का Complete Setup और Verification करना होता है आप अपने प्रोफाइल का कंपलीट सेटअप अपने नाम वेबसाइट कैटेगरी इत्यादि को चुनकर कर सकते हैं और वेरीफिकेशन कैसे करते हैं चलिए जानते हैं:

  1. सबसे पहले अपना Instagram एप्लीकेशन ओपन करें



2. फिर आपको अपने Profile वाले सेक्शन में जाना है

3. यहां पर आपको तीन डॉट दिखाई दे रहा है इस डॉट पर क्लिक करना है और Settings के ऑप्शन में चले जाना है


4. यहां आपको अकाउंट करके एक बटन दिखाई दे रहा होगा इस Account वाले बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आप थोड़ा सा नीचे जाएंगे तो यहां पर आपको Request Verification दिखाई दे रहा होगा आपको बस इस पर क्लिक करना है।



5. अब यहां पर आपके सामने एक वेरिफिकेशन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा इस फॉर्म में आपको अपना सही नाम और एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट डालना है, साथ ही आपको अपना कैटेगरी आप क्या करते हैं आप कहां से हैं अपना बायो इत्यादि चीजों से इस form को भरना पड़ेगा |



6. फॉर्म पूरी तरह से भर लेने के बाद आपको एक बार इसकी जांच जरूर करनी है कि आपने जो जानकारी भरा है वह बिल्कुल सही हो क्योंकि अगर आपने कुछ भी गलत या फिर गलत डॉक्यूमेंट दिया होगा तो आपका वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दिया जाएगा और आपको ब्लू टिक नहीं मिलेगा तो सबसे पहले आपको जांच कर लेना है उसके बाद स्क्रोल डाउन करके आप नीचे जाएंगे तो यहां पर आपको एक Submit बटन दिखाई दे रहा होगा इस Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आप वेरिफिकेशन टिक के लिए रिक्वेस्टेड हो जाएंगे और आप के फॉर्म को इंस्टाग्राम का टीम चेक करेगा उन्हें लगा कि आप एक असली इंसान हो जो कि Blue Tick चाहते हो तो आपको वह Blue Tick दे देंगे ।


Instagram पर Blue Tick किसको मिलता है?

इंस्टाग्राम Blue Tick उन्ही को मिलता है जो कि अपने Followers को कुछ यूनिक कांटेक्ट प्रोवाइड कराते हैं जैसे कि आपको रोजाना इंस्टाग्राम पर अपडेटेड रहना पड़ेगा और ऐसा ही पोस्ट करना है जो कि इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद ना हो आपके फॉलोवर्स आपसे बहुत ही ज्यादा इंगेजिंग हो और वह आपको सर्च से भी फॉलो करें तब जाकर इंस्टाग्राम के नजर में आपका अकाउंट असली माना जाता है और उस पर Blue Tick दे दिया जाता है|


Instagram पर Blue Tick पाने के लिए क्या करें?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर हर दिन एक नया पोस्ट अपलोड करना चाहिए और आपको अपने फॉलोअर्स को अपने से जोड़े रखना चाहिए आपको कुछ ऐसा पोस्ट करना चाहिए जिसको कि आप के Followers देखें तो उनको फायदा मिले और वह आपसे प्रसन्न रहें इसके साथ ही अगर आपका कोई चैनल या फिर व्यवसाय है तो उसका नाम किसी बड़े न्यूज़ वेबसाइट में होना चाहिए उसके साथ ही आपको इंस्टाग्राम के सभी Rules को फॉलो करना चाहिए आपको ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं करना चाहिए जो कि इंस्टाग्राम के खिलाफ हो ज्यादातर आपके फॉलोअर्स आपको सर्च करके फॉलो कर रहे हो।


Blue Tick पाने के लिए कितने Followers होने चाहिए?

वैसे तो Instagram पर Blue Tick पाने के लिए कितने Followers होने चाहिए ऐसा इंस्टाग्राम ऑफिशियल ने कभी भी नहीं बताया लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि आपके अकाउंट पर कम से कम 1000 Followers होने चाहिए क्योंकि अगर आपके एकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स होंगे तो आपको ब्लू टिक मिलना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा अगर आपको यह नहीं पता कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं तो इस पर मैंने पहले ही आर्टिकल लिख रखा है आप उसे यहां से पढ़ सकते हैं|


Instagram पर Blue Tick के फायदे: 

आप सोच रहे होंगे कि चलिए मान ले कि हमें इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिल जाए लेकिन इसके फायदे क्या क्या है तो दोस्तो हम आपको बता दें Instagram पर Blue Tick मिलना बहुत बड़ी बात होती है यह हर किसी को आसानी से बिल्कुल नहीं मिल पाता है, Blue Tick को पाने के लिए लोग बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं और इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के कुछ फायदे यहां पर लिखे हैं:

  • आपके Username के आगे इंस्टाग्राम द्वारा एक Blue Tick को लगा दिया जाता है।
  • Blue Tick लगने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Vip हो जाता है।
  • अगर आपके नाम से कोई Fake Account बनाकर चला रहा है तो आप उसे बहुत ही आसानी से बंद करा सकते हैं।
  • एक इंस्टाग्राम वेरीफाइड अकाउंट में एक नॉरमल अकाउंट से बहुत ही ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
  • आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एकदम सुरक्षित हो जाता है।


Instagram क्या है?

Instagram ऑनलाइन सोशल मीडिया एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के अंदर आप कोई भी फोटो, वीडियो और स्टोरी को अपलोड कर सकते हैं इंस्टाग्राम में आप अपने फॉलोअर्स जोड़कर अपने पोस्ट के माध्यम से उनसे जुड़े रह सकते हैं इंस्टाग्राम का गूगल प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से भी ज्यादा Install हो चुके हैं इंस्टाग्राम को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 का रेटिंग भी मिला है और इंस्टाग्राम को आजकल के समय में सभी लोग चलाना पसंद करते हैं इंस्टाग्राम को Facebook की कंपनी Meta द्वारा बनाया गया है जिसके मालिक Mark Zuckerberg है।


इसे भी पढ़ें:

Previous Post Next Post