Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं 2022 - पूरी जानकारी

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं 2022 - पूरी जानकारी




Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं 2022 - पूरी जानकारी


दोस्तों अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर है तो आप भी यह चाहते होंगे कि आपके भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स हो, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता क्योंकि बहुत से लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता रहता जिससे कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स को नहीं बढ़ा पाते तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो आपको भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का सही तरीका मालूम हो जाएगा जिससे कि आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकेंगे वह भी असली फॉलोअर्स होंगे।


Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि Instagram को चलाना अभी हाल फिलाल में ही शुरू किए होते हैं जिनसे कि उनको सही तरीका नहीं पता होता कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं इसके वजह से वह ऐसे कुछ गलत तरीके आजमा लेते हैं जिससे कि उनके Followers तो बढ़ जाते हैं लेकिन वह किसी काम के नहीं रहते क्योंकि वह बिल्कुल ही नकली Followers होते हैं अगर आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर सही तरीके से फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं तो इसीलिए इस आर्टिकल को आप अच्छे से पढें इसमें मैं आपको सही तरीका बताऊंगा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लेकिन उससे पहले चलिए हम जान लेते हैं कि आखिर Instagram क्या है।

Instagram क्या है?

Instagram एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी पॉलिटिक्स से लेकर आम आदमी भी करते हैं इंस्टाग्राम पर आप किसी भी फोटो वीडियो, स्टोरी को शेयर करके अपने फॉलोअर्स तक पहुंचा सकते हैं जो कि वह उसे देख कर लाइक और कमेंट कर, अपने विचार उस फोटो या फिर वीडियो के ऊपर दे सकता है इंस्टाग्राम का उपयोग आजकल सभी लोग करते हैं चाहे फिर वह कितनी से बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी ही क्यों ना हो इंस्टाग्राम का उपयोग करना आम बात हो चुका है, हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम United State ( America ) का एप्लीकेशन है, इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को Meta कंपनी द्वारा लाया गया है जिसके मालिक Mark Zuckerberg है, इस एप्प को 03 अप्रैल 2012 में लांच किया गया था, और इस समय 2022 मे Instgram के यूज़र्स 100 करोड़ से भी ज्यादा है।


Instagram Reels बनाएं:

दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही जल्द लाखों में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Instagram Reels का उपयोग जरूर करना चाहिए Instagram Reels की मदद से आप अपने फॉलोअर्स को बहुत ही जल्दी बढ़ा सकते हैं इंस्टाग्राम का नया फीचर Reels आप 15 से 60 सेकंड तक शार्ट वीडियो बना सकते हैं अगर आप अच्छा क्वालिटी Reel जैसे कॉमेडी, शायरी, सिंगिंग इत्यादि रिलेटेड अगर आप Reels बनाते हैं तो देखने वाले यूजर्स को आपका Reel बहुत ही ज्यादा पसंद आता है जिससे कि आपके Followers बहुत ही जल्दी कुछ ही दिनों के अंदर बहुत ही ज्यादा संख्या में बढ़ जाएंगे जिसका कि आपने कभी कल्पना भी नहीं किया होगा और अगर आप इंस्टाग्राम पर अच्छे क्वालिटी का reel बनाने लगते हैं आपका reel देखने वाले यूज़र को पसंद आने लगता है तो आप इंस्टाग्राम के Reels की मदद से बहुत ही ज्यादा अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। 

तो आप Instagram Reels का सही उपयोग करके अच्छे वीडियो बनाकर अपने Followers भी बढ़ा सकते हैं साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं।



Instagram पर प्रतिदिन पोस्ट करें:

मैंने ऐसे बहुत से यूजर्स को देखा है जो कि अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तो बढ़ाना चाहते हैं लेकिन वह इंस्टाग्राम पर प्रतिदिन अपडेटेड नहीं रहते मेरा कहने का मतलब कि वह महीने में या  हफ्ते में एक पोस्ट या फिर जब भी मन उनका किया तो एक वीडियो उठा कर पोस्ट कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं और इस बात में आप सीरियस है तो आपको अपना रेगुलर एक समय बनाना होगा समय पर आपको पोस्ट करना होगा।

ऐसा नहीं करना है कि आपका जब भी मन हुआ आप पोस्ट कर दें आपको एक समय जरूर निर्धारित करना होगा जिससे कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को यह पता चलता है कि आप इंस्टाग्राम में सीरियस हैं और आपके पोस्ट को धीरे धीरे इंस्टाग्राम लोगों तक पहुंचाने लगता है जिससे कि लोग आपको फॉलो करने लगते हैं और आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं अगर आप ऐसे कभी भी ऐसे कुछ भी मन किया तो आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में आप का इंस्टाग्राम अकाउंट फ्रीज कर दिया जाए ।


Trending Topics पर पोस्ट करें:

दोस्तों Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने का सबसे बढ़िया तरीका है ट्रेंडिंग टॉपिक आपको इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहना पड़ेगा और आपको देखना पड़ेगा कि इंस्टाग्राम पर इस समय सबसे अधिक ट्रेंनिंग में क्या चल रहा है जैसे अगर कोई Meme या फिर पोस्ट बहुत ज्यादा ट्रेनिंग में है

तो आपको उस ट्रेंड के हिसाब से अगर आप फोटो पोस्ट करते है तो आपको उस फोटो को Edit करके फिर उसमें कुछ आपको अपनी कला दिखाकर उस फोटो को अपलोड करना है और अगर आप Video पोस्ट करते हैं तो आपको उस हिसाब से Trending Sound पर आपको video वीडियो बनाना है, क्योंकि दोस्तों इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेंडिंग टॉपिक को ही माना जाता है

ट्रेंडिंग टॉपिक में आपके फॉलोवर्स एक या 2 दिन के अंदर जब तक वो ट्रेंड चलता है तब तक बहुत ही जल्दी आपके फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वह टॉपिक Trend में होता है और सभी लोग इंस्टाग्राम पर उस तरह का कांटेक्ट और पोस्ट देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो आप जब भी आगे से पोस्ट करें तो आपको एक बार ट्रेंडिंग टॉपिक जरूर पोस्ट करना चाहिए ।


सबसे अलग और Quality Post अपलोड करें:

दोस्तो इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि आपको उन्हीं वीडियो को बनाना है या फिर वैसा फोटो खिंचवाना है जैसा कि आज तक कोई ना खिंचवाया मेरा कहने का मतलब है कि आपको इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने है तो आपको दूसरों से हटकर कुछ अलग करना होगा मेरा कहने का यह मतलब है कि जैसे कि आप मानिए कोई फोटो पहले से ही इंस्टाग्राम पर अपलोड है

और आप उस फोटो को फिर से इंस्टाग्राम पर अपलोड करेंगे तो देखने वाले यूजर को बिल्कुल भी वह पसंद नहीं आएगा क्योंकि उसने उसे पहले ही देख रखा है लेकिन अगर आप कुछ नया post करते हैं तो जब लोगों के पास जाएगा तो लोग उसे ज्यादा देर तक देखेंगे उस पोस्ट पर कमेंट लाइक शेयर करेंगे जिससे की Instagram Algorithm को पता लगेगा कि आपका पोस्ट अच्छा है और उसे वायरल करेगा।

अब जो भी फोटो या फिर वीडियो अपलोड कर रहे हैं ध्यान रखें कि उस फोटो वीडियो का क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छा हो आपको अच्छे से अच्छे मोबाइल के कैमरे या फिर Dslr कैमरे से फोटो वीडियो बनाना है जिससे की फोटो या फिर वीडियो का क्वालिटी बहुत ज्यादा बढ़िया रहेगा और ध्यान दें हमेशा सबसे हटकर आपको कुछ नया ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना है।


Post का Story लगाएं:

दोस्तों इंस्टाग्राम का सबसे इंगेजिंग फीचर Story को माना जाता है और अगर आप इंस्टाग्राम के Daily User है तो आपको स्टोरी के बारे में तो पता ही होगा आप भी दूसरों के स्टोरी देखते होंगे लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं कि स्टोरी से फॉलोअर कैसे बढ़ाते हैं उसके लिए आप जब भी इंट्राग्राम पर कोई पोस्ट अपलोड करें तो आपको उसका एक स्टोरी जरूर लगाना है लेकिन ध्यान रहे की स्टोरी को भी ऐसे नॉर्मल तरीके से बिल्कुल नहीं लगाना आपको उसके ऊपर कुछ स्टीकर का उपयोग करना है 

जैसे कि NEW POST स्टोरी आपके उन सभी Followers के पास जाता है जो कि आपको फॉलो करके रखे होंगे और स्टोरी को देखना लोग भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जिससे कि आपके स्टोरी को देखकर उस पोस्ट के ऊपर क्लिक करेंगे अगर आप वहां पर डायरेक्ट ऐसे नार्मल स्टोरी को पोस्ट करेंगे तो वहां से ही देख कर आगे निकल जाएंगे लेकिन अगर अपनी  फोटो या फिर वीडियो स्टीकर से ढक कर स्टोरी लगाएंगे तो सामने वाला यूजर उस पोस्ट पर जरूर क्लिक करेगा आपके उस फोटो या फिर वीडियो को देखने के लिए जिससे कि इंस्टाग्राम का Algorithm समझ जाएगा कि आपके फोटो में कुछ यूनिक है

तभी लोग इस पर क्लिक कर रहे और वह आपका पोस्ट और भी आगे लोगों तक पहुंच आएगा जिससे कि आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे तो आप जब भी कोई भी फोटो या फिर वीडियो अपलोड करें तो उसका एक स्टोरी जरूर लगाएं।
Previous Post Next Post