Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं - Working Trick 2022
दोस्तों आजकल के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ रहा है, और लोग सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा उपयोग कर रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण है इंटरनेट सस्ता होना जब से Jio भारत के अंदर लांच हुआ है इंटरनेट चलाने वालों की संख्या बहुत ही ज्यादा दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है और हर एक चीज ऑनलाइन भी होता चला जा रहा है, ऐसे में बहुत से लोग अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं कुछ लोग फेसबुक इंस्टाग्राम और कुछ लोग शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं शॉर्ट वीडियो देखने के लिए टिक टॉक एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर था लेकिन जब से TikTok Ban हुआ है
लोग Josh App पर Short Video बनाते और देखते है Josh एप्लीकेशन भी उसी तरह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होता चला जा रहा है लोग इसमें टिक टॉक की तरह ही वीडियो बना और देख रहे हैं ऐसे में जो लोग Josh एप्लीकेशन पर वीडियो बनाते हैं वो चाहते है कि उनका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाएं और आप जो Josh एप्लीकेशन पर मेहनत करके वीडियो बनाते हैं और आप चाहते हैं कि आपका वीडियो भी वायरल हो जिससे कि आपको लाखों में फॉलोअर मिले लेकिन आपको नहीं पता कि Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढें इसमें आपको पता चलेगा कि Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं।
Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं
दोस्तों या तो आपको ऑनलाइन पैसा कमाना हो या फिर ऑनलाइन Famous होना आपका सपना है कि आप भी एक दिन फेमस हो या फिर बहुत ही ज्यादा पैसा कमाएं तो Josh एप्लीकेशन बहुत ही ज्यादा बढ़िया प्लेटफार्म है इसके ऊपर आप अपने शार्ट वीडियो को बनाकर कुछ दिनों के मेहनत से Josh एप्लीकेशन पर फेमस होकर अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन शुरुआती दिनों में बहुत से लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
क्योंकि उनको सही तरीका नहीं पता होता कि जोश एप्लीकेशन पर कैसे पॉपुलर होना है या फिर उससे पैसे कैसे कमाना है जब भी वह शुरुआती दिनों में वीडियो बनाते हैं तो उनके वीडियो पर कम Views और Likes आते हैं जिससे कि फिर वह कुछ दिनों तक वीडियो बनाते हैं और कम लाइक Followers देख कर उनका मन भी नहीं करता वीडियो बनाने का जिससे कि वह उदास हो जाते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपको सही तरीका पता रहेगा तो आपको भी लाइक मिलेंगे तो आखिर Josh App पर Followers कैसे बढ़ाएं?
Quality Video बनाएं:
दोस्तों अगर आप सच में Josh Application पर बहुत ही कम समय में फेमस होकर अपने Followers बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपने Content को Improve करना पड़ेगा मेरा मतलब है ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कि Josh एप्लीकेशन पर कुछ भी वीडियो उठाकर अपलोड कर देते हैं या फिर उस वीडियो को अपलोड करते हैं जो कि जोश एप्लीकेशन पर पहले से ही मौजूद है तो फिर आप ही सोचिए कि जो वीडियो किसी ने पहले से ही देख रखा है उसे वह क्यों देखना पसंद करेगा
आपको अपना कुछ दिमाग लगाकर अपने से आईडिया खोजना है और आपको कुछ नया Video जोश एप्लीकेशन पर अपलोड करना है अगर आप कुछ नया और अच्छा क्वालिटी का वीडियो Josh पर अपलोड करते हैं तो बहुत ही जल्द और कम समय में आपके Followers लाखों में बढ़ जाएंगे आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कभी भी आपको ऐसा कोई भी फालतू का वीडियो जोश एप्लीकेशन पर अपलोड नहीं करना है जिससे कि Viewer देख कर Bore हो आपको कुछ Interesting और बढ़िया बनाना है आपको किसी का Copy नहीं करना है ठीक है तो आप ऐसा अगर करेंगे तो बहुत ही कम समय में आपके
Followers बढ़ेंगे।
Social Media पर Share करें
शुरुआती दिनों में अगर आप Josh एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड करके ऐसे ही छोड़ देंगे और सोचेंगे कि आप के वीडियो पर Views तो ऐसा मुमकिन नहीं होता है ऐसा बहुत ही कम लोगों के साथ होता है जो कि बढ़िया और Unique Video बनाते हैं अगर आप के वीडियो पर भी Views और Followers बढ़ें तो आपको वीडियो अपलोड करने के 1 या 2 घंटे के बाद जोश एप्लीकेशन पर देखना है अगर आपके अच्छे खासे Views आ रहे हैं तब तो आने देना है और अगर आप के वीडियो पर Views नहीं आ रहे हैं
तो आपको उसी वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए लेकिन आपको समय का ध्यान रखना चाहिए वीडियो अपलोड करने के 1 या 2 घंटे के बाद आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना है आप Facebook, Instagram, Whatsapp इन सभी जगहों में आप वीडियो को शेयर करें यहां से आपको शुरुआती के कुछ Views, Likes मिलने शुरू हो जाएंगे और जब आपके एक वीडियो में अच्छे Views, Like आ जाएंगे तो जब आप दूसरा वीडियो अपलोड करेंगे Josh पर तो एल्गोरिथ्म आगे Boost करेगा जिससे कि Directly आप के वीडियो पर Likes आना शुरू हो जाएंगे इस प्रकार से आप धीरे-धीरे करके अपने Views Likes बढ़ा सकते हैं जब आप के वीडियो पर Views आएगा तो जाहिर सी बात है Followers भी बढ़ेगा।
Challange Video बनाएं
दोस्तों अगर आप Josh एप्लीकेशन को बहुत पहले से चलाते आ रहे हैं तो आपको पता होगा कि Josh के अंदर समय-समय पर कई सारे नए-नए Challange आते हैं जिनको की क्रिएटर द्वारा वीडियो बनाकर अपलोड करा जाता है मैं आपको बता दूं जब भी यह Challange आते हैं तो उस समय वीडियो बहुत ही ज्यादा प्रमोट किया जाता है और अगर आप का वीडियो अच्छा रहा तो उसे Josh कंपनी Ad के थ्रू भी बहुत ज्यादा push करता है
तो आपको इसका फायदा उठाना है जब भी आप Josh पर देखें कि कोई Challange आया है और वह Challange नया हो तभी आप को शुरुआती में कोशिश करना है कि सबसे पहले आप अपना एक चैलेंज वीडियो बनाकर अपलोड कर दें जिससे कि आपके वीडियो को वायरल होने का चांस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगा और अगर आप ऐसा करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके Followers लाखों में बढ़ जाएंगे।
अपने Followers से जुड़े रहें
दोस्तों अगर आप अपने Followers बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने Viewers के साथ अपने Followers के साथ कनेक्ट रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है इससे होगा कि अगर आप अपने Fans के साथ जुड़े रहेंगे तो वह जो लोग भी आपको फॉलो करे रहेंगे वह आपके अंदर कुछ न कुछ आपकी अच्छाइयों को देखकर आप से जुड़े रहेंगे और आप जब भी नए वीडियो को अपलोड करेंगे तो तुरंत वह देखेंगे भी और वह आपके Fans है तो आपने Status और Whatsapp Groups में भी उस वीडियो को शेयर करेंगे
अपने दोस्तों को आपके बारे में बताएंगे जिससे कि आपके Follower बहुत ही जल्दी बढ़ने शुरू हो जाएंगे Josh एप्लीकेशन पर आपको Follower बढ़ाने के लिए अपने यूजर के साथ जुड़े रहना है जो लोग भी आपको Follow करते हैं उनसे हमेशा समय समय पर Live आकर के और कोई वीडियो बनाकर यूजर को अपने साथ जोड़े रखना है, उसके साथ ही आपको अपना एक Instagram या फिर Facebook Page बनाना है जहां पर आपको अपने Followers को भेजना है जिससे कि वहां पर आप अपने Daily फोटो और वीडियो अपलोड करके अपने Fans को अपने आप से जोड़े कर रख सकें, यह बहुत अच्छा तरीका है कम समय मे ज्यादा Followers पाने का।
सही Hashtags का इस्तेमाल करें
ऐसे बहुत से ही यूजर होते हैं जो कि Josh पर वीडियो बनाते हैं लेकिन वह अपने वीडियो में सही Hashtag का इस्तेमाल नहीं कर पाते मेरा कहने का मतलब है कि अगर आप अपने वीडियो में Hashtag लगा भी रहे हैं तो आपको इस चीज का ध्यान देना पड़ता है कि आप जिस टॉपिक के ऊपर वीडियो बनाए है उसी तरह का Hashtag लगाना चाहिए बहुत ऐसे क्रिएटर होते हैं जो की शायरी वीडियो बनाते हैं लेकिन वह अपने Hashtag में Funny का इस्तेमाल करते हैं ऐसा करने से आप खुद ही सोचिए कि आप का वीडियो भला कैसे वायरल होगा
आपको अपने वीडियो के लिए सही Hashtag का इस्तेमाल करना है जैसे कि अगर आप कोई कॉमेडी का वीडियो बनाए है तो आपको #Comedy #Comedy2022 #Funny #Meme कुछ इस प्रकार के Hashtags का इस्तेमाल करना है और अगर आप शायरी का वीडियो बना रहे तो आपको #Shayari का ही Hashtag इस्तेमाल करना है ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कि आपका वीडियो किसी दूसरे टॉपिक पर है और आप # कोई दूसरा लगा रहे हैं उसके साथ ही आपको #Trending #Josh का इस्तेमाल करना है ऐसा करने से आप का वीडियो उन सभी Viewers तक जाएगा जो कि इस तरह का वीडियो देखना पसंद करते हैं जिससे की आपके वीडियो को वह देखेंगे और आपको Follow भी करेंगे|
Conclusion:
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Josh एप्लीकेशन पर आप कम समय में कैसे Followers बढ़ा सकते हैं उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और आप मेरे बताए गए इन तरीकों को अगर इस्तेमाल करते हैं तो आपके Followers भी बहुत ही जल्द बढ़ने लगेंगे।