Youtube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं - Working Trick 2022
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं तो आप Youtube जरूर चलाते होंगे और यूट्यूब में आपने अपना चैनल भी जरूर बना रखा होगा क्योंकि दोस्तों आजकल सोशल मीडिया बहुत ही ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा है और सभी चीजें डिजिटल होता चला जा रहा है इस दौरान आपको अपना एक यूट्यूब चैनल अवश्य बनाना चाहिए और अगर आपने पहले से बना रखा है तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन YouTube पर जब भी हम शुरुआती दिनों में अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो उस चैनल पर हमें कम से कम 1000 Subscribers पूरे करने होते हैं जो कि एक नए यूट्यूब पर के लिए बहुत ही कठिन काम होता है क्योंकि यूट्यूब पर Subscribers बढ़ाना कोई मजाक नहीं है, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहा है कि आप अपने Youtube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं क्योंकि आपके चैनल पर जितने ज्यादा Subscribers होंगे आपके व्यूज भी उतने अच्छे आएंगे।
Youtube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनको Youtube पर Subscribers बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता होता जिसके कारण वह किसी गलत तरीके या फिर एप्लीकेशन व वेबसाइट की मदद से अपने Subscribers तो बढ़ा लेते हैं लेकिन वह सब्सक्राइबर असली बिल्कुल भी नहीं होते जिनसे कि आगे जाकर उनके चैनल को फ्रीज कर दिया जाता है और उनको बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है इसमें उनका समय भी खराब होता है तो आज के इस आर्टिकल में चलिए हम जानते हैं कि कैसे सही तरीके से Youtube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं
- Unique और Quality वीडियो बनाएं
- Attractive Thumbnail लगाएं
- Social Media पर शेयर करें
- Trending Topics पर वीडियो बनाएं
- Channel का बेसिक Settings करें
Unique और Quality वीडियो बनाएं:
Youtube पर Subscribers ना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है वीडियो पर Views ना आना अब जाहिर सी बात है कि अगर आप के वीडियो पर Views नहीं आएंगे तो आपके सब्सक्राइबर कैसे बढ़ेंगे लेकिन बहुत लोग गलती करते है वो चैनल को तो बना लेते हैं अपने Subacribers को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन वह अपने वीडियो की Quality को बिल्कुल भी Improve नहीं करते मेरा कहने का मतलब है कि यूट्यूब पर आज के समय में बहुत ही ज्यादा Competition बढ़ चुका है और अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल पर subscribers बढ़ाना है
तो आपको अच्छे से अच्छा वीडियो कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करना चाहिए जिससे कि सामने देखने वाले व्यूअर को उस वीडियो से कुछ जानकारी मिले इसके लिए आपको सबसे हटकर कुछ अच्छा वीडियो बनाना होगा जिसको कि लोग देखना पसंद करें और उसके साथ ही आपको अपने वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी को भी बढ़ाना होगा इसके लिए आप किसी भी माइक का उपयोग कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर Kinemaster एप्लीकेशन से एडिटिंग कर सकते हैं अगर आपका वीडियो क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी अच्छा रहा तो सामने वाला Viewer आपके वीडियो को लंबे समय तक देखेगा जिससे कि आपका वीडियो बहुत से लोगों के पास Recommended में जाएगा और वह आपके वीडियो को देखेंगे अगर आपके वीडियो में कुछ उनके लिए जानकारी हुआ तो आपके चैनल को भी जरूर सब्सक्राइब करेंगे।
Attractive Thumbnail लगाएं:
ऐसे बहुत से Youtube Creator होते हैं जो कि यूट्यूब पर अपना चैनल तो बना लेते हैं और चैनल पर वीडियो भी अपलोड करने लगते हैं लेकिन वह अपने वीडियो में Thumbnail नहीं लगाते है, दोस्तों अगर आपको नहीं पता कि Thumbnail क्या है तो सबसे पहले चलिए जान लेते हैं।
जब आपके Browse Feature में कोई भी वीडियो आता है तो उसके ऊपर लगे फोटो को Thumbnail कहते हैं तो आपको भी Thumbnail लगाना चाहिए और उसके साथ ही आपको Quality और थोड़ा Attractive Thumbnail बनाना चाहिए जिससे कि जब भी आप का वीडियो किसी के Browse Feature में जाए तो Viewer अगर उस Thumbnail को देखे तो उससे आपका वीडियो देखे बिना रहा ना जाए और वह आप के वीडियो पर अवश्य क्लिक करें आपको एक Clickable और Attractive Thumbnail बनाना चाहिए Thumbnail बनाने के लिए आप PixelLab एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Social Media पर शेयर करें:
दोस्तों यूट्यूब पर शुरुआती दिनों में Subscribers पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है तो इसके लिए आप सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp इत्यादि का सहारा ले सकते हैं दोस्तों जब भी आप Youtube पर वीडियो अपलोड करें तो आपको सोशल मीडिया पर उन से रिलेटेड ग्रुप को ज्वाइन करना है जैसे कि अगर आप कोई वीडियो Tech का बनाते हैं तो आपको फेसबुक में एक Tech के ग्रुप को ज्वाइन करना है और उस ग्रुप में आपको अपने वीडियो का लिंक शेयर करना है यहां वह लोग आपके वीडियो को देखेंगे जो tech में इच्छुक होंगे उसके साथ ही आपको व्हाट्सएप पर भी ग्रुप Join करना है ऐसा करने से वो लोग आपके चैनल को भी subscribe करेंगे।
लेकिन आपको यहां पर एक चीज का खास ध्यान रखना है कि आपको ऐसा ग्रुप बिल्कुल जॉइन नहीं करना है जो कि आप के वीडियो से रिलेटेड ना हो जैसे अगर आप Tech के वीडियो बनाते हैं तो आपको Tech वाले ग्रुप में ही अपने वीडियो का लिंक शेयर करना है।
किसी Comedy, और अन्य Group में नहीं शेयर करना है ऐसा करने से अगर यूजर आपके Video पर क्लिक भी करता है तो वह पूरा वीडियो नहीं देखेगा क्योंकि वह Tech में इच्छुक नहीं है इसलिए आपको सिर्फ उन्हीं ग्रुप में अपने वीडियो का लिंक शेयर करना है जिसमें की वीडियो से रिलेटेड मेंबर्स ज्वाइन हो।
Trending Topics पर वीडियो बनाएं:
अगर आप अपने Subscribers बहुत ही जल्द बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Trending Topic के ऊपर वीडियो जरूर बनाना चाहिए ट्रेंडिंग टॉपिक की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही जल्दी सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं आपको यूट्यूब पर हमेशा एक्टिव रहकर देखना होगा कि अभी Youtube में क्या ट्रेंडिंग में चल रहा है और उससे रिलेटेड वीडियो बनाना चाहिए क्योंकि जो चीज यूट्यूब पर ट्रेनिंग चल रहा होता है लोग उस चीज को यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं,
जिससे कि वहां पर अगर आपका वीडियो आया तो viewer आपके वीडियो को देखेगा और आपके चैनल को भी सब्सक्राइब करेगा तो अगर आपका चैनल नया है तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू कर दीजिए आपके Subscribers बहुत ही जल्दी बढ़ जाएंगे।
Channel का बेसिक Settings करें:
दोस्तों अगर आप अपना यूट्यूब चैनल बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को कंपलीट Settings जरूर करना चाहिए बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि Youtube Channel बना लेते हैं और उसपे वीडियो अपलोड करने लगते हैं लेकिन अपने चैनल का कंपलीट सेटअप नहीं करते जैसे कि आपको Youtube सबसे पहले मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा studio.youtube.com से अगर आप अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं करते हैं तो वीडियो मे Thumbnail नहीं लगा पाएंगे
इसके साथ ही अपने चैनल का Category सेलेक्ट करें, आप किस भाषा में वीडियो बनाएंगे, आपको अपने चैनल का Tags लगाना है, अपने चैनल का Logo और Banner लगाना है, और आपको अपने यूट्यूब चैनल के About में लिखना है कि आप किस चीज से रिलेटेड इस चैनल पर वीडियो बनाएंगे उसके बारे में आपको पूरा जानकारी लिखकर रखना है
जिससे कि कोई भी यूजर अगर आपके यूट्यूब चैनल पर आता है तो उसे यह पता चलता है कि आप किस तरह का वीडियो अपने चैनल पर बनाएंगे अगर उस यूजर को उस तरह का वीडियो देखना पसंद रहेगा तो आपके चैनल को जरूर subscribe करेगा।