Youtubers के लिए 6 Best Mics 2022
दोस्तों आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में यूट्यूब का उपयोग सभी लोग करते हैं कुछ लोग यूट्यूब का वीडियो देखने और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं वहीं कुछ लोग यूट्यूब से अच्छा पैसा भी कमाते हैं ऐसे में बहुत से नए Youtuber आते हैं जो Youtube पर अपना चैनल बनाते हैं और यूट्यूब पर वीडियो बनाकर वह भी वायरल हो कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन यूट्यूब पर इतना ज्यादा कंपटीशन है कि जब तक आप का वीडियो अच्छा नहीं होगा आपके वीडियो में अच्छा Voice Quality नहीं होगा तब तक आप यूट्यूब पर Succesfull नहीं हो सकते है
अगर आप भी यूट्यूब पर फेमस होना चाहते हैं और जल्दी से अपने सब्सक्राइब बढ़ा करके Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपका वीडियो और ऑडियो Quality अच्छा होना चाहिए वैसे तो यूट्यूब के लिए एक अच्छा क्वालिटी Mobile से Video Editing कैसे करें 2022 इसके ऊपर मैंने पहले ही आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में Youtubers के लिए 6 Best Mics 2022 बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप Video में अपने Voice Quality को Improve कर सकते है।
Youtubers के लिए 6 Best Mics 2022
इन Microphones की मदद से आप अपने वीडियो के Voice Quality को और भी ज्यादा बढ़िया बना सकते हैं और अगर आपके वीडियो में Voice Quality अच्छा रहा तो Viewers ज्यादा देर तक आपके वीडियो को देखेगा जिससे कि वीडियो में ज्यादा Audience Retention आएगा और आपका यूट्यूब वीडियो जल्द ही वायरल होगा जिससे कि आप कम समय में अच्छे खासे Subscribers बढ़ा सकते हैं अगर आपके पास एक अच्छा Mic हुआ तो, वैसे तो बहुत से ऐसे Mics उपलब्ध है लेकिन दोस्तों मैं आपको उन्हीं Mics के बारे में बताऊंगा जो कि खास Youtubers के लिए बनाया गया है और साथ ही साथ वह Mics कम पैसे में भी मिलता है अगर आप यूट्यूब को अभी शुरुआत किए हैं तब भी आप उसे कम पैसों में माइक को खरीद के अपने audio की Quality को बढ़ा सकते हैं
1. Boya BYM1
यदि आपका बजट ₹1000 तक है तो आप Boya By M1 Mic का इस्तेमाल कर सकते हैं इस Microphone को खासकर Youtubers के लिए बनाया गया है और ज्यादातर YouTube Video Creators इसी Mic का इस्तेमाल करते हैं यह Omnidirectional Mic है जिसको कि आप बहुत ही आसानी से शर्ट या टीशर्ट में लगाकर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं इस Mic का Wire 20 फीट लंबा है जिससे कि आप अपने से दूर कैमरा को रखकर Indoor और Outdoor में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं उसके साथ ही यह माइक सभी Device's में आसानी के साथ सपोर्ट करता है जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, DSLR इत्यादि आप इस Mic को ऑनलाइन या ऑफलाइन 1000 से 1200 के बीच में खरीद सकते हैं।
2. Smashtronic Mic
यह Mic आपको सिर्फ ₹200 में मिल जाएगा यह
Mic Omnidirectional है Omnidirectional का मतलब होता है कि Mic में चारों तरफ से आवाज रिकॉर्ड होगा मतलब अगर आप नीचे से सामने से कहीं से भी बोलेंगे माइक में आवाज रिकॉर्ड होगा उसके साथ ही इस माइक के अंदर काफी हद तक Noise Cancellation भी हो जाता है इसमें Smashtronic Mic DSLR कैमरा में सपोर्ट नहीं करता यह 3.5mm जैक के साथ मोबाइल और लैपटॉप में आसानी से सपोर्ट कर जाएगा इस माइक को भी खासकर यूट्यूबर के लिए बनाया गया है और अगर आपका चैनल नया है बजट कम है तो आप इस माइक को मात्र ₹200 में खरीद सकते हैं
3. Bm800 Mic
अगर आप अपने चैनल पर Roasting या Podcast का वीडियो बनाते हैं तो आप Bm 800 Condenser Microphone का इस्तेमाल कर सकते हैं इस Mic की मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपने वीडियो में Commentary और Voice Over कर सकते हैं इस माइक का ऑडियो क्वालिटी भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है लेकिन इस माइक को चलाने के लिए आपको एक Phantom Power या फिर Sound Card का जरूरत पड़ेगा,
Bm 800 Mic ₹1900 में मिल जाएगा
4. Maono AU400 Mic
Maono AU400 Mic इस Mic के Build Quality को भी बहुत ही ज्यादा मजबूत बनाया गया उसके साथ ही आपको एक कवर बैग भी मिल जाता है, Mic काफी हद तक Noice Cancellation करके आवाज को बहुत ही शानदार रिकॉर्ड करता है, इस Mic में कॉलर क्लिप भी दिया गया है इस माइक का वायर क्वालिटी भी बहुत ही ज्यादा मजबूत है और यह माइक मोबाइल लैपटॉप Dslr और Sound Recorder को भी सपोर्ट करता है ₹400 के दाम में यह Mic बहुत ही ज्यादा बढ़िया है Youtubers के लिए
5. Maono Au100 Mic
दोस्तों यह Mic Youtubers के लिए बहुत ही ज्यादा बढ़िया है इस माइक में 6 मीटर का Wire मिल जाता है जो कि बहुत ही ज्यादा मजबूत वायर का इस्तेमाल किया गया है वायर के अंदर कॉटन प्रोटेक्शन को दिया गया है, इस माइक के अंदर बैटरी का इस्तेमाल होता है इस Mic में High Sensitivity For Accurate Pickup Sound है यह माइक बैकग्राउंड नॉइस को भी बहुत ही ज्यादा हद तक कैंसिल कर देता है, Maono Au100 Mic स्मार्टफोन लैपटॉप और Dslr में भी सपोर्ट करता है डीएसएलआर के लिए 6.5Mm का Adapter भी इसके साथ मिलता है। इस Mic को ₹800 में खरीद सकते हैं
6. Boya By MM1 Video Mic
अगर आप यूट्यूब पर Vlogging वीडियो बनाते हैं तो आप इस Microphone का इस्तेमाल कर सकते हैं Boya By Mm1 एक शॉटगन की तरह दिखता है, अगर आप चाहते हैं कि Vlogging करते समय वीडियो में Mic ना दिखे तो आप इसका इस्तेमाल जरूर करिए क्योंकि यह Mic कैमरा के ऊपर फिट हो जाता है और यह आपकी आवाज को सामने से कैप्चर करता है पीछे बैकग्राउंड में आ रहे हैं आवाज को यह बिल्कुल भी कैप्चर नहीं करता जिससे कि Vlog Video बहुत ही ज्यादा बढ़िया बनेगा और माइक भी दिखाई नहीं देगा यह Mic Iphone, Android और Camera में बहुत ही आसानी से सपोर्ट कर जाएगा, इस माइक के साथ Furry Windshield, 3.5Mm TRRS Connector, Shock Mount भी मिलता है इस Mic का दाम 2000₹ है।
यह रहे आज के कुछ ऐसे Mic जिनका Youtube Video में उपयोग करके वीडियो के ऑडियो क्वालिटी को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं और यह सभी माइक बजट में भी आ जाते हैं अगर आपने अभी एक नया यूट्यूब चैनल बनाया है फिर भी इनमें से किसी को खरीद के अपने वीडियो के वॉइस क्वालिटी को बेहतर कर सकते हैं।
Mic खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप एक Youtuber हैं और अपने यूट्यूब वीडियो के लिए Mic खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातें आप को ध्यान में रखकर ही माइक खरीदना चाहिए वह कौन-कौन से बातें हैं आइए हम जानते हैं
- Sound Quality
- Vlogging Mic/ Normal Mic/Podcast Mic अपने चैनल के Category के हिसाब से ही खरीदें
- Compatible Devic
- Noice Cancellation
- Aware From Fake Mic
- Build Quality
- Wire Lenth
- Wire Quality