Blogger पर Website कैसे बनाएं 2022
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया तरीका ब्लॉगिंग होता है आप Blogger में अपना एक खुद का वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों बहुत से लोगों को नहीं पता रहता है कि वह अपना Blogger पर Website कैसे बनाएं और ब्लॉग वेबसाइट बनाने में होस्टिंग का जरूरत लगता है जिसमें शुरुआती दिनों में बहुत ही ज्यादा खर्चा हो जाता है तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Blogger पर फ्री में अपना एक Blog कैसे बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको ₹1 भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है तो अगर आप भी अपना वेबसाइट बिल्कुल फ्री में बनाकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढें इसमें आपको सही तरीका बताया जाएगा कि आप अपना एक खुद का Blogger पर Website कैसे बनाएं
Blogger क्या है?
ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसके ऊपर आप अपने वेबसाइट को बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं गूगल ब्लॉगर के ऊपर आपको फ्री में होस्टिंग मिलता है Blogger को Blogspot भी कहते हैं, अगर हम अपना वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो हमें दूसरे सर्विसेज के ऊपर एक होस्टिंग और डोमेन का खर्चा उठाना पड़ता है लेकिन ब्लॉगर पर हमें फ्री होस्टिंग और sub Domain गूगल द्वारा दिया जाता है जिस पर कि आप अपने मन से चाहे जितने ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं, जो लोग भी ब्लॉगिंग करते हैं वह शुरुआत ब्लॉगर से ही करते हैं क्योंकि ब्लॉगर में उन्हें ₹1 भी खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती और ब्लॉगर हमें ज्यादातर वह सभी चीजें देता है जो कि एक ब्लॉगिंग करने वाले को जरूरत पड़ती है, ब्लॉगर में हम जो भी वेबसाइट बनाते हैं उसका डोमेन .blogspot करके होता है जैसे कि मान लीजिए आपने वेबसाइट बनाया Techishant नाम से ब्लॉगर में इसका डोमेन बनेगा techishant.blogspot.com आप चाहे तो बाद में एक Custom Domain खरीद के फ्री होस्टिंग ब्लॉगर में लगा सकते हैं अगर आपको यह नहीं पता कि Domain क्या होता है और Domain कैसे खरीदें तो मैंने इसके ऊपर पहले ही आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Blogger सर्विस को August 23, 1999 में लाया गया था इसके फाउंडर Evan Williams, Meg Hourihan है ब्लॉगर को Python का प्रयोग करके बनाया गया है, सन 2003 में ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट हो गया।
Blogger पर Website कैसे बनाएं?
दोस्तों अगर अब आप भी अपना एक फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उससे पैसा कमाना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि Blogger के ऊपर आप अपना फ्री में Blogger पर Website कैसे बनाएं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से समझें और फॉलो करें
1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है
2. अब आपको यहां पर अपने गूगल अकाउंट से Signup कर लेना है
3. उसके बाद आपको एक बटन दिखाई देगा जिस पर लिखा है Create New Blog आपको इस बटन के ऊपर क्लिक करना है यहां पर आपसे आपके वेबसाइट का नाम पूछा जाएगा आप जो भी अपने वेबसाइट का नाम रखना चाहते हैं उसको यहां पर लिखकर Next बटन दबाएं।
4. अब आपको यहां पर अपने वेबसाइट का Address लिखना है आप जिस नाम से वेबसाइट बना रहे हैं वही नाम यहां Address में लिख सकते हैं, उसके बाद यहां पर आपके Website Address को चेक किया जाएगा अगर वह एड्रेस पहले से किसी ने नहीं लिया होगा तो वह आपको मिल जाएगा और अगर वह एड्रेस पहले ही कोई ले लिया होगा तो यहां पर आपको दूसरा नाम लिखकर चेक करना है
5. जब आपको आपका Website Address मिल जाए तो नीचे Save बटन दबा देना है फिर उसके बाद आपका ब्लॉग वेबसाइट बन जाएगा और आपके ईमेल के ऊपर एक ईमेल भी आ जाएगा Blogger की तरफ से
तो दोस्तों अब आपका एक वेबसाइट बनकर फ्री में तैयार है आप अब इसके ऊपर कोई भी Article को पोस्ट करके अपने Audience को दिखा सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको Blogger के कुछ सेटिंग को जरूर करना चाहिए जिसको कि आप Settings टैब में जाकर पूरा कर सकते हैं।
Blogger में Theme कैसे बदलें
दोस्तों जब भी आप एक अपना नया Blog बनाते हैं तो उसमें Blogger की तरफ से एक Default Theme लगाकर आपके वेबसाइट को दिया जाता है तो चलिए हम जानते हैं कि अपने मन पसंदीदा Theme हम ब्लॉगर Website में कैसे लगाएं
1. अपना मनपसंद Theme लगाने के लिए ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करके Theme के बटन पर क्लिक करें
2. यहां पर आपको कई सारे Themes बिल्कुल फ्री में ब्लॉगर की तरफ से देखने को मिल जाएगा आप किसी भी Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं अब जिस भी Theme के ऊपर क्लिक करेंगे तो एक Apply का बटन दिखेगा उस बटन पर क्लिक करके आप उस Theme को अपनी वेबसाइट के ऊपर लगा सकते हैं
3. अगर आपको ब्लॉगर की तरफ से दिए गए Theme पसंद ना आए तो आप कहीं से दूसरे Theme को लेकर Restore बटन से Upload करके लगा सकते हैं।
Blog क्या होता है?
असल जिंदगी में जैसे एक डायरी होती है जिसमे आप अपने मन के विचार और आपको जो चीज आता है आप उसमें लिखते हैं blog भी ऐसे ही होता है लेकिन ये डिजिटल और इंटरनेट के जरिए होता है आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अपने मन के विचार और आपको जो चीज आता है उसे आर्टिकल के रूप में लिख कर दूसरे लोगों तक पहुंचा सकते हैं जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो वहां पर जो भी वेबसाइट आता है वह एक ब्लॉग होता है उसको कोई ना कोई लिखा होता है जिसको कि हम पढ़ते हैं उसे ही ब्लॉग कहते हैं।
Blogger किसे कहते हैं?
जैसे दोस्तों Study करने वाले को Student कहते हैं ठीक उसी प्रकार Blogging करने वाले व्यक्ति को Blogger कहते हैं Blogger वह होता है जो अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाता है जिस पर लोगों को वह जानकारी प्रदान करता है जो उसे आता है उसको ही Blogger कहते हैं,
एक Blogger अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखता है Seo करता है और उसे गूगल में Rank कराता है ताकि अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो वह गूगल में सर्च करें उसका Blog Website वहां पर दिखाई दे, जिसको की पढ़कर लोग अपने समस्या का समाधान और कुछ नया सिख सकते हैं।