Blogging से पैसे कैसे कमाएँ - 5 तरीका | Website से पैसा कैसे कमाएँ
दोस्तों अगर आपने अपना एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाया है आप Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि Blogging से पैसे कैसे कमाएँ जाते हैं और ब्लॉग वेबसाइट से किन-किन तरीकों से हम पैसे कमा सकते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाएँ
Blogging क्या होता है?
Blogging से पैसे कैसे कमाएँ यह जानने से पहले चलिए हम जानते हैं कि Blogging क्या होता है? ब्लॉगिंग के माध्यम से किसी भी जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है बहुत से लोगों को ब्लॉगिंग करना पसंद होता है इस वजह से वह ब्लॉगिंग करते हैं लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग से हम अच्छे पैसे कमा सकते हैं जिसकी वजह से कई लोगों ने ब्लॉगिंग को अपना Career बना लिया है, जब भी इंटरनेट पर हम किसी समस्या को सर्च करते हैं तो हमारे सामने कई सारे वेबसाइट आ जाते हैं उस वेबसाइट के अंदर हमने जो भी समस्या सर्च किया रहता है उसका हल या जानकारी दिया जाता है, जो भी व्यक्ति अपने वेबसाइट पर वह आर्टिकल लिखता है उसे ब्लॉगर कहते हैं वह अपने उस जानकारी को ब्लॉगिंग के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा है ब्लॉगिंग करने के लिए हमें अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना होता है जिसमे अपने जानकारी को आर्टिकल के रूप में लिखकर लोगों तक पहुचाया जाता है
Blogging शुरू करने से पहले ये जरूर करें
- अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने Blog का Niche यानी कि टॉपिक चुनना पड़ेगा जिस पर आप आर्टिकल लिखेंगे आप उसी टॉपिक को चुनें जिसमें आपका Insterest और जानकारी हो
- आप जिस भी नाम से वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसका एक डोमेन नेम रजिस्टर कर ले
- आपके पास एक लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन अच्छे इंटरनेट के साथ होना चाहिए
- आप पोस्ट को अच्छी तरह से Seo Optimize लिख सकें
- ब्लॉक में Daily पोस्ट करें जिससे कि गूगल रैंकिंग में मदद मिलेगा
- जिस भी टॉपिक पर आपने Blog बनाया है उस पर
- Keyword Research करले आर्टिकल लिखने के लिए
- अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Search Console में Submit करें जिससे की वेबसाइट पर गूगल से Traffic आए।
Blogging से पैसे कैसे कमाएँ
वैसे तो Blogging से पैसे कैसे कमाएँ के बहुत से जरिए हैं जिनके मदद से आप बहुत ही अच्छा पैसा ब्लॉगिंग की मदद से कमा सकते हैं लेकिन अगर आपने अपना एक खुद का वेबसाइट बनाया है और आपको नहीं पता कि सबसे बढ़िया तरीका क्या रहेगा ब्लॉगिंग वेबसाइट से पैसे कमाने का आइए हम ऐसे कुछ 4 तरीके जानते हैं जिनसे कि वेबसाइट या ब्लॉग की मदद से बहुत ही अच्छा पैसा महीने के कमा सकते हैं:
1. AdSense
वेबसाइट से लोग सबसे ज्यादा पैसा AdSense की मदद से ही कमाते हैं ऐडसेंस एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसके जरिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट में विज्ञापन लगा सकते हैं हमारे ब्लॉग वेबसाइट में आ रहे विज्ञापनों का Adsense पैसा देता है अगर सिर्फ विज्ञापन को कोई वेबसाइट में देखता है तो उसके कम पैसे मिलते हैं और अगर हमारी वेबसाइट में आ रहे हैं विज्ञापन पर कोई क्लिक करके विज्ञापन में दिखाया गया प्रोडक्ट को खरीदता है तो हमें ज्यादा पैसे मिलते हैं, शुरुआती दिनों में जब भी कोई अपना नया ब्लॉग वेबसाइट बनाता है तो वह गूगल ऐडसेंस से ही पैसे कमाता है क्योंकि गूगल ऐडसेंस सभी विज्ञापन कंपनियों से ज्यादा पैसा देता है और उसके साथ ही यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसपर कोई भी व्यक्ति विश्वास कर सकता है
2. Affiliate Marketing:
अगर आपने अपने वेबसाइट को उस कैटेगरी के ऊपर बनाया है जिसमें कोई सामान बेचा जा सके तो आप Affiliate Marketing के जरिए बहुत ही बढ़िया पैसा कमा सकते हैं यह पैसा विज्ञापन से कई गुना ज्यादा होगा एफिलिएट मार्केटिंग में जो भी पैसा आप काम आएंगे वह डायरेक्ट आपके पास आएगा बीच में कोई भी विज्ञापन कंपनी अपना हिस्सा नहीं रखेगी जिससे कि आप Affiliate से बहुत ही बढ़िया पैसा कमा सकेंगे लेकिन यह सिर्फ उन्हीं वेबसाइट में काम करता है जिसमें प्रोडक्ट के पोस्ट लिखे जाते हो जिससे कि जो भी वह आर्टिकल पढ़ें तो आपकी ही वेबसाइट से Affiliate के जरिये प्रोडक्ट को खरीदें और आपको पैसे मिले अगर आप कोई ऐसा पोस्ट लिख रहे है जिसमे Affiliate Marketing किया जा सकता हो तो आपको Affiliate जरूर करना चाहिए Affiliate Marketing के लिए Amazon, Flipkart जैसी कंपनियों का उपयोग कर सकते हैं
3. Sponsered Posts:
जब आपका वेबसाइट अच्छा चलने लगेगा उस पर ट्रैफिक आने लगेंगे तो बहुत से ऐसी कंपनियां होती है जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Sponsered Post लिखवाएंगे Sponsered Post में उस प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखना होता है वह प्रोडक्ट कैसा है या उससे क्या फायदा होगा आपको इसके ऊपर आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट में पोस्ट करना होता है जिसके बदले में जो भी कंपनी आर्टिकल लिखवाता है वह पैसे देता है, स्पॉन्सर्ड पोस्ट पाने के लिए अपने वेबसाइट पर Contact Us का पेज जरूर बनाएं जिससे कि कोई भी कंपनी आपसे संपर्क कर सके।
4. Guest Post:
जब आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा अच्छा ट्रैफिक आने लगता है वेबसाइट का Domain Authority बढ़ जाता है और वह गूगल के सर्च इंजन में रैंक करता है तो जितने भी दूसरे नए ब्लॉगर हमारे वेबसाइट के कैटेगरी का Website बनाते हैं तो उनको हमारी वेबसाइट से Backlinks चाहिए होता है जिससे कि उनका वेबसाइट भी जल्दी से गूगल के सर्च इंजन में रैंक करने लगे इसके लिए वह आपके वेबसाइट पर Guest Post लिखना चाहते हैं और गेस्ट पोस्ट लिखने के वह आपको पैसे देते हैं इससे आपके वेबसाइट पर आर्टिकल भी पोस्ट हो जाता है और आपको पैसे भी मिल जाते हैं, आप Guest Post के कितने पैसे लेंगे यह आपके Website पर आ रहे Traffic और Domain Authority पर निर्भर करता है
जिनके Website का Domain Authority और Traffic ज्यादा होता है तो वह गेस्ट पोस्ट के 100$ तक भी लेते हैं।
5. Blogging Services:
अगर आप एक पुराने Blogger हैं और आप बहुत समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी हो गई होगी, लेकिन बहुत से ऐसे नए bloggers आते है जिनको की blogging कैसे करें या blogging से पैसे कैसे कमाएं नही पता होता तो आप उनको हेल्प Service देकर पैसे कमा सकते हैं, आप बहुत से Service दे सकते है जैसे: Content Writing, Seo Optimization, Logo, Theme, Website Design इत्यादि आप जिस भी काम का सर्विस देना चाहते हैं उसका एक बैनर बनाएं और अपनी वेबसाइट पर उस जगह लगाएं जहां पर Visitors का ध्यान ज्यादा पड़ता है जिससे कि वह आपके बैनर से आपको संपर्क करें
Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
हमने आपको बता दिया की Blogging से पैसे कैसे कमाएँ लेकिन अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि आखिर Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है? ब्लॉगिंग से हम बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं यह निर्भर करता है कि वेबसाइट का कैटेगरी कौनसा है और उस वेबसाइट पर कितने ट्रैफिक आ रहे हैं जितना ज्यादा वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और जितना ज्यादा हम मेहनत करेंगे ब्लॉगिंग की मदद से हम उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग की मदद से महीने के 40 से 50 हजार रूपये बहुत ही आसानी से कमा ले रहे हैं।
Blogging के फायदे
- ब्लॉगिंग में आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते बहुत ही कम पैसों में अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपके पास पैसे बिल्कुल नहीं है तो आप Blogger पर फ्री में भी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं
- ब्लॉगिंग हम अपने मन से कर सकते हैं इसमें हमारे कोई बॉस नहीं होते जिनका कि हमें ऑर्डर सुनना पड़ता है जब हमारा मन होता है हम अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिख सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं यह अपना खुद का बिजनेस होता है
- ब्लॉगिंग से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह फिक्स नहीं होता कि आप हर महीने कितने रुपए कम आएंगे यह आपके काम और वेबसाइट ट्रेफिक पर निर्भर करेगा
- ब्लॉगिंग को आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं आप अपने घर पर रहकर एक मोबाइल लैपटॉप और इंटरनेट की मदद से ब्लॉगिंग कर सकते हैं
- ब्लॉगिंग करने से हमें कुछ नया सीखने को मिलता है और हम नई नई चीजों के बारे में जानते भी हैं
- ब्लॉगिंग के जरिए हम दूसरों को जानकारी देते हैं अपने जानकारी को आर्टिकल में लिखकर दूसरों तक पहुंचाते हैं जिससे कि Article पढ़ने वालों को मदद मिलता है।