Facebook पर Like कैसे बढ़ाए - 5 नया तरीका 2022 में

Facebook पर Like कैसे बढ़ाए - 5 नया तरीका 2022 में




Facebook पर Like कैसे बढ़ाए - 5 नया तरीका 2022 में


आजकल के इंटरनेट जमाने में सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा उपयोग हो रहा है सोशल मीडिया में Facebook भी है ज्यादातर लोग अपना समय फेसबुक पर बिताते हैं आजकल के युवा फेसबुक का बहुत ही ज्यादा उपयोग करते हैं सभी लोग फेसबुक पर अपने फोटो वीडियो और स्टोरी को शेयर करते हैं 



ताकि वह अपने फ्रेंड फैमिली को दिखा सकें जब भी कोई यूज़र फेसबुक पर अपने फोटो को Post करता है तो वह चाहता है कि उसके फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आए लेकिन ऐसा सभी के साथ संभव नहीं हो पाता कि सभी के फोटो पर अच्छे लाइक मिल सके कुछ लोग फेसबुक पर नए होते हैं और कुछ लोगों को Facebook पर Like कैसे बढ़ाए नहीं पता होता जिसके वजह से उनके फोटो पर ज्यादा लाइक नहीं आ पाता तो अगर आप भी उनमें से एक हैं जिनको नहीं पता कि Facebook पर Like कैसे बढ़ाए तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इसमें मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।





Facebook पर Like कैसे बढ़ाए


अगर आपके भी Facebook Photo पर Like नहीं आता आप भी अपनी फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना है बस आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इस आर्टिकल को अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको कोई दूसरा आर्टिकल या फिर वीडियो देखने का जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें मैं आपको एकदम सही तरीका बताऊंगा जिससे कि आप अपनी फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते हैं ऐसे बहुत से आर्टिकल और वीडियो होते हैं जिनमें गलत तरीकों से फेसबुक पर लाइक बढ़ाया जाता है लेकिन आपको उन तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि अगर आप उन तरीकों से Likes को बढ़ाएंगे तो आपका फेसबुक अकाउंट Freeze या Suspend हो सकता है फेसबुक पर हमेशा सही तरीकों से ही लाइक बढ़ाना चाहिए



अगर आपको भी जानना है Facebook पर Like कैसे बढ़ाए तो नीचे बताए गए तरीकों को ध्यान से पढ़ें और उन तरीकों को अपने फेसबुक अकाउंट पर इस्तेमाल करें

1. Friend बढ़ाये

ज्यादातर जो लोग नए होते हैं उनको फेसबुक पर कम लाइक इसलिए मिलता है क्योंकि उनका अकाउंट नया रहता है और उनके फेसबुक पर ज्यादा दोस्त नहीं होते आजकल फेसबुक का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं आपके आसपास के लोग भी फेसबुक का इस्तेमाल करते ही होंगे तो आपको अपने फेसबुक में उन्हें Friend बनाकर जरूर रखना है और आपके पास जितने लोगों का भी Friend Request आए सबको Accept करना है अपने Friends को ज्यादा से ज्यादा रखना है आप फेसबुक में 10000 लोग को Friends बना सकते हैं जब आपके फ्रेंड ज्यादा होंगे तो आपके Like जाहिर सी बात है कि आएंगे ही वैसे कितने भी Friend क्यों ना हो उनमें से सिर्फ 20% लोग ही फेसबुक फोटो को Like करते हैं

2. Quality Photo पोस्ट करें

फेसबुक में कम लाइक आने का सबसे बड़ा कारण होता है हमारे द्वारा अपलोड किया गया फोटो, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि फालतू के या फिर बेकार फोटो अपलोड करते हैं जिसको देखने पर किसी को भी अच्छा नहीं लगता जैसे कोई लोग टेढ़ा फोटो अपलोड कर देते हैं या फिर फोटो का क्वालिटी अच्छा नहीं होता उसे अपलोड कर देते हैं जिससे कि लोग देखते हैं लेकिन लाइक नहीं करते अगर आपको फेसबुक पर ज्यादा लाइक चाहिए तो आपको अच्छा फोटो Hd में अपलोड करना चाहिए फोटो खिंचवाने के लिए आप किसी अच्छे मोबाइल के कैमरे या फिर Dslr का इस्तेमाल करें आप चाहे तो अपने फोटो को Edit करके और भी ज्यादा अच्छा बना सकते है जब आपके फोटो का Quality अच्छा होगा तो लोग देखेंगे और उसे पसंद करेंगे तो जरूर लाइक भी करेंगे।



3. दुसरो के Photo को Like करें

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो सोचते हैं कि सिर्फ उनके ही फोटो पर ज्यादा लाइक आए वह दूसरे के फोटो को बिल्कुल लाइक नहीं करते तो आपको ऐसा नहीं करना है अगर आप दूसरे लोगों के फोटो पर लाइक नहीं करोगे तो उनके लाइक कैसे बढ़ेंगे और अगर आप उनके फोटो को लाइक नहीं करोगे तो वह आपके फोटो को भी लाइक नहीं करेंगे बात बहुत ही ज्यादा आसान है कि आपको सभी के फोटो को लाइक करना है जिससे कि सामने वाला इंसान भी आपके फोटो को लाइक करें अगर आप सच में चाहते हैं कि आपके फोटो पर ज्यादा लाइक आए तो आप दूसरों को लाइक करो ना इसमें आपका कुछ नहीं जाता बदले में लोग आपके photo को ही लाइक करने लगेंगे

4. HashTags का इस्तेमाल करें

जब भी आप फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड करें तो उस फोटो से रिलेटेड कुछ Hashtags जरूर लगाएं Hashtag वही लगाना है जो Trending में चल रहा है बहुत से ऐसे एप्लीकेशन आते हैं जिनमें कि आप Trends के फोटो खींच सकते हैं जैसे Snapchat इसमें आपको बहुत से Filter मिल जाते हैं कुछ Trending फिल्टर भी होते हैं जिनमें आप अपना फोटो खींच सकते हैं और उसे फेसबुक पर अपलोड करते वक्त ट्रेंडिंग जो भी चीज चल रहा है उसका Hashtag लगाकर फोटो अपलोड करें जिससे कि आपका फोटो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जाएगा और वह चीज ट्रेंडिंग चल रहा है तो लोग आपके फोटो को लाइक करेंगे

5. Ad Run करें

अगर आप इन सभी तरीकों को आजमा कर देख लिए हैं और आपके फोटो पर ज्यादा लाइक नहीं मिल रहा हैं जितना आप लाइक चाहते हैं तो आप Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं फेसबुक ऐड से आप अपने लाइक चाहे जितना बढ़ा सकते हैं बस सरते कि आपको फेसबुक Ad Run करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे आप जितने ज्यादा पैसे फेसबुक ऐड में देंगे आपके फोटो पर उतना ही ज्यादा लाइट आएगा जब आप फेसबुक पर ऐड चलाते हैं तो फेसबुक उस पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है जिससे लाइक बढ़ता है।

Facebook पर ज्यादा Likes क्यों जरूरी होता है?

  • फेसबुक का इस्तेमाल आज सभी लोग कर रहे हैं हमारे आसपास के लोग या फिर हमारे रिश्तेदार दोस्त सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में सभी लोग हमारे फेसबुक पर अपलोड किए जाने पोस्ट को भी देखते हैं और उसके साथ ही लाइक को भी जरूर देखते हैं अगर आपके फोटो पर ज्यादा लाइक होगा तो लोग आपसे ज्यादा अट्रैक्ट होंगे और आपको फॉलो भी करेंगे
  • फेसबुक फोटो पर कम लाइक मिलने से Impression खराब होता है जिसे की फोटो अपलोड करने वाला व्यक्ति Demotivate होता है
  • फेसबुक पर ज्यादा लाइक मिलने से कुछ लोगों को अच्छा Feel होता है
  • अगर आपके फोटो पर अच्छे लाइक आएंगे तो Daily फोटो अपलोड करने का भी मन करेगा और आप उसे अच्छी तरीके से कर पाएंगे 
  • जब ज्यादा लाइक आएंगे तो आप अपनी Photo Quality को भी Improve करेंगे जिससे कि बहुत ही जल्दी आपका अकाउंट Grow होगा और ज्यादा लाइक मिलेंगे
  • बहुत से लोग अपने दोस्त या फिर किसी को Impress करने के लिए लाइक को बढ़ाते हैं



निष्कर्ष:

आज के आर्टिकल में हमने जाना कि Facebook पर Like कैसे बढ़ाए उम्मीद करता हूं आपको समझ में आया होगा और आप इन तरीकों को आजमा कर अपने फोटो पर भी लाइट को बढ़ा सकेंगे अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके ऊपर मैंने पहले ही आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।


इसे भी पढ़ें:

Previous Post Next Post
close