Instagram Reels वीडियो वायरल कैसे करें 2022

Instagram Reels वीडियो वायरल कैसे करें 2022




Instagram Reels वीडियो वायरल कैसे करें 2022


दोस्तों अगर आप Instagram पर वीडियो बनाते हैं लेकिन आपके Reel Video पर ज्यादा Views व Likes नहीं मिलता आप चाहते हैं कि आपके Reels पर बहुत ही ज्यादा Views और लाइक आए जिससे कि आपका Reel Video Viral हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढें इसमें आज मैं आपको बताने जा रहा हूं Instagram Reels Video Viral कैसे करें 2022


Instagram Reels वीडियो वायरल कैसे करें 2022


  • Quality Video बनाएं
  • Audience Engagement पर ध्यान दें
  • Daily Video Upload करें
  • Trending Sound पर Video बनाएं
  • Facebook पर Share करें


क्या आपको भी लगता है कि इंस्टाग्राम पर जितने लोग भी  वीडियो बनाते हैं उनका वायरल होता है लेकिन सिर्फ आपका ही Reel वीडियो वायरल नहीं हो रहा है, और आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम पर सही तरीका क्या है Reels Video Viral कर करने का दोस्तों इंस्टाग्राम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर App है और इस पर सबसे ज्यादा लोग Reels वीडियो ही देखते हैं लेकिन फिर भी अगर आपका Reel वायरल नहीं होता तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होगा क्योंकि इसमें हम जानेंगे Instagram पर Reel वीडियो को जल्दी से वायरल करने का तरीका क्योंकि अगर आपके वीडियो पर ज्यादा Views और Likes आएंगे तो आप अपने इंस्टाग्राम Reel Video की मदद से बहुत ही ज्यादा अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं उसके साथ ही आप जो भी वीडियो बनाएंगे तो वीडियो बनाने का मेहनत फालतू नहीं जाएगा।


Quality Video बनाएं

अब यह बात तो सच है कि आज के जमाने में इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो बनाने वालों की कोई कमी नहीं है हर कोई अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो बनाना जानता है और वह चाहता है कि उसका वीडियो वायरल हो जाए लेकिन सभी का वीडियो वायरल तो हो नहीं सकता है तो अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो वायरल हो तो एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन जरूर खरीदना चाहिए क्योंकि इंस्टाग्राम Reels वीडियो का क्वालिटी ही बहुत ही ज्यादा Matter करता है अगर आपके वीडियो का क्वालिटी अच्छा होगा तो देखने वाला Viewer आपके वीडियो को ज्यादा देर तक देखेगा जिससे कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को पता लगेगा कि आप का वीडियो अच्छा है और ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएगा 

अब अगर आपके पास कोई सा भी मोबाइल हो जिसमें की वीडियो क्वालिटी सही ना हो और आप उससे वीडियो बनाए जा रहे हैं मेहनत करे जा रहे हैं लेकिन आप का वीडियो वायरल नहीं हो रहा है तो आपको अपना कैमरा जरूर बदलना चाहिए क्योंकि आज के जमाने में कोई भी फालतू व बेकार के वीडियो देखना पसंद नहीं करता अगर आपके वीडियो में क्वालिटी रहेगा तभी लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे क्योंकि इंस्टाग्राम पर Reels वीडियो बनाने वालों की कोई भी कमी नहीं है सभी लोग अपने ही स्मार्टफोन से वीडियो बना रहे तो आपको दूसरों से हटकर एक Quality और Interesting Reel इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहिए जिससे कि आपका एक अलग पहचान भी बनेगा और जल्दी आपका इंस्टाग्राम Reel वायरल होगा आपको यह बात तो पता ही होगा कि क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी चलता करता है।


Audience Engagement पर ध्यान दें

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास एक अच्छा मोबाइल का कैमरा भी है और वह Reel वीडियो बनाते हैं लेकिन वह अपने वीडियो में Audience Engagement का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं मेरा कहने का मतलब है कि आपको ऐसा वीडियो बनाना चाहिए जिससे कि जो भी Viewer आपके वीडियो को देखें तो वह अंत तक जरूर देखें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कि सही Lipsync नहीं करते या फिर जो भी शायरी बोलते हैं वीडियो बनाते हैं उसको सही से पूरा नहीं बनाते आधा अधूरा बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं

जिससे कि देखने वाले Audience को वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आता और उनको Likes नहीं मिल पाता आपको Audience Engagemnet का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना चाहिए आप Audience Engagemnet बढ़ाने के लिए अपने वीडियो में कुछ अलग कर सकते हैं जैसे कि जिस तरह का वीडियो इंस्टाग्राम पर पहले ही बन चुका है आपको वैसा वीडियो बिल्कुल भी नहीं बनाना है आपको अपने मन से कुछ Idea सोचकर एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना है जिससे कि देखने वाले ऑडियंस आपके वीडियो को पूरा देखेंगे और अगर आपका वीडियो अच्छा रहा तो Like, Comment और Share भी करेंगे अपने दोस्तों के साथ अगर कुछ Viewer को आपका वीडियो बहुत ही ज्यादा अच्छा लग गया तो वह अपने Story में भी उसे जरुर शेयर करेंगे।


Daily Video Upload करें

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपका Reels Video बहुत ही जल्दी वायरल हो आप के वीडियो पर अच्छे व्यूज व Likes आए तो आपको प्रतिदिन एक वीडियो जरूर अपलोड करना चाहिए मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो कि चाहते हैं कि उनके Instagram Reels Video पर ज्यादा Views और Likes आए

लेकिन वह हफ्ते में या फिर महीने में एक वीडियो कभी कभार बनाकर Post कर देते हैं और फिर सोचते हैं कि उनका वीडियो वायरल हो जाए ऐसा बहुत कम ही लोगों के साथ होता है अगर आप अच्छे से मेहनत करके प्रतिदिन एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं तो आपका वीडियो बहुत ही जल्दी वायरल हो जाएगा, और अगर आप किस्मत के भरोसे बैठेंगे कि आज नहीं कल वायरल हो जाएगा तो आप इंतजार ही करते रह जाएंगे क्योंकि ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिनका वीडियो बिना मेहनत के वायरल हो जाता है लेकिन आपको मेहनत करना है आपको किस्मत के भरोसे बिल्कुल भी नहीं बैठना है प्रतिदिन आपको एक अच्छा वीडियो इंस्टाग्राम पर जरूर अपलोड करना चाहिए जल्द ही वीडियो वायरल करने के लिए।


Trending Sound पर Video बनाएं

बहुत से लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं लेकिन उनको ट्रेंडिंग साउंड के बारे में नहीं पता है दोस्तों Trending Sound वह होता है जो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा चल रहा हो आपको उस साउंड के ऊपर वीडियो बनाना चाहिए क्योंकि जब भी कोई साउंड इंस्टाग्राम पर वायरल होता है तो सभी लोग उसका Reels Videos देखते हैं और उसको अपने Story में भी लगाते हैं

आपको इस चीज का फायदा जरूर लेना चाहिए आपको इंस्टाग्राम पर हमेशा Active रहना पड़ेगा और दूसरों का Reels वीडियो देखना है जो भी साउंड का वीडियो सबसे ज्यादा आपको दिखाई दे आपको उस साउंड के ऊपर एक वीडियो जरूर बनाना चाहिए क्योंकि वह साउंड Trending होता है और उस पर वीडियो बहुत ही जल्द वायरल हो जाता है जब आप इस तरीके से अपने वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज पा लेंगे तो आपके कुछ Followers भी बन जाएंगे जो कि आगे आप जब भी वीडियो अपलोड करेंगे तो आपके वीडियो को देखेंगे और आपको हमेशा ट्रेंडिंग साउंड के पर वीडियो बनाते रहना है क्योंकि इंस्टाग्राम के ऊपर हमेशा नए नए ट्रेंडिंग साउंड आते रहते हैं।


Facebook पर Share करें

जब भी आप Instagram पर  वीडियो अपलोड करते हैं तो वहां पर आपको Facebook Share का भी Option मिलता है बहुत से लोग अपने Reel Video को Facebook पर शेयर नहीं करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आपके Reels को Facebook और Instagram दोनों जगह से Retention मिलेगा तो आपके वीडियो को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता 

क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही बहुत ही ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है अगर आप अपने वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर करते हैं तो आपके उस इंस्टाग्राम Reels वीडियो को फेसबुक पर भी लोग देख सकते हैं फेसबुक चलाने वालों की भी संख्या बहुत ही ज्यादा है वहां से अगर आपके Instagram पर Audience आते हैं तो आपका Reels Video बहुत ही जल्दी वायरल होगा आपको ऐसा गलती बिल्कुल भी नहीं करना है आपको हमेशा अपने वीडियो को Facebook पर भी Share करना चाहिए।


Instagram Reels क्या है?

Reels इंस्टाग्राम का नया फीचर है जो कि इंस्टाग्राम ऐप के अंदर आया है Reels में हम 15 से लेकर 60 सेकंड के वीडियो देख और बना सकते हैं वीडियो बनाने के लिए हमें इंस्टाग्राम Reel में तरह-तरह के Effects और Filters मिलते हैं जिसको लगाकर हम अपने वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं,

Reels वीडियो को देखने के लिए इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में Reels बटन पर क्लिक करके आप Scroll Down करते जाएंगे और आपके सामने वीडियो आता चला जाएगा यह ठीक उसी प्रकार है जैसे Tiktok और Snack Video एप्लीकेशन था लेकिन जब इन एप्लीकेशन पर भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में प्रतिबंध लगा दिया गया तब से इंस्टाग्राम का Reels बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होता चला जा रहा है।


Conclusion:

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप अपने Instagram Reels वीडियो वायरल कैसे करें 2022 यह मैंने आपको अपना एक्सपीरियंस बताया है जिससे कि आपका Reels वीडियो बहुत ही जल्द वायरल होगा और आपको बहुत ही अच्छा खासा Likes भी मिलेगा आप इन सभी तरीकों को आजमा कर एक बार जरूर देखें।



इसे भी पढ़ें:

Previous Post Next Post