Mobile को Hang होने से कैसे बचाएं | Mobile का Speed कैसे बढ़ाएं
दोस्तों जब भी हम एक नया मोबाइल लेते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा Smooth चलता है और उस मोबाइल को चलाने में भी बहुत अच्छा लगता है हम जो भी एप्लीकेशन या फिर कुछ भी उस मोबाइल के अंदर काम करते हैं तो तुरंत तुरंत होता है
लेकिन वही अगर मोबाइल पुराना हो जाए तो उसमें कई सारी कमियां आने लगती है जो सबसे ज्यादा कमी आता है वह हैंग होने का समस्या होता है दोस्तों किसी भी कंपनी का मोबाइल क्यों ना ले ले चाहे वो Vivo, Oppo, Samsung, Redmi हैंग होने का समस्या Android मोबाइल में तो होता ही है चाहे फिर मोबाइल कितना भी महंगा क्यों ना हो तो दोस्तों अगर आपका भी मोबाइल हैंग होता है और आप इस समस्या से परेशान हो चुके है आप जानना चाहते हो कि आखिर Mobile को Hang होने से कैसे बचाएं और कैसे अपने मोबाइल को Smooth करें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इसमें मैं आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं की Mobile को Hang होने से कैसे बचाएं
ज्यादा App न रखें
दोस्तों अगर आपने एक नया मोबाइल लिया है या फिर आपका मोबाइल पुराना हो गया है लेकिन आप उसके अंदर से फालतू एप्लीकेशन को डिलीट नहीं किए हैं आपके मोबाइल के अंदर फालतू के एप्लीकेशन भरे हुए हैं जिनसे कि आपको कोई लेना देना नहीं है तो आप सबसे पहले उन एप्लीकेशन को डिलीट कर दीजिए
जब भी हम एक नया मोबाइल खरीदते हैं तो उस मोबाइल के अंदर ऐसे बहुत से एप्लीकेशन पहले से ही इंस्टॉल हुए आते हैं जिनका कि हमें कोई काम नहीं होता यह एप्लीकेशन फालतू में हमारे Ram में स्पेस लिए रहते हैं जिनसे की मोबाइल हैंग होता है तो तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उन सभी एप्लीकेशन को देखें जिनसे कि आपको कोई लेना देना नहीं है और उन सभी एप्लीकेशन को आप को डिलीट करना है आपको सिर्फ वही एप्लीकेशन रखना है जिससे कि आपका काम हो।
Internet Memory को खाली करें
जब भी आपके मोबाइल में Internal Memory भर जाता है तो मोबाइल का Read Or Write करने का Speed बहुत ही ज्यादा कम हो जाता है जिससे कि मोबाइल Hang करने लगता है अगर Internal Memory भरा रहेगा तो मोबाइल बहुत ही ज्यादा Hang करेगा
तो सबसे पहले आप उन सभी App, Video, Photo को डिलीट कर दें Internal Memory से जिनका कि आपको ज्यादा जरूरत ना हो जो फोटो वीडियो ज्यादा Size का हो कोशिश करें उसे डिलीट करने का क्योंकि वह आपके मोबाइल का ज्यादा जगह ले रहा है जिससे कि आपके मोबाइल का Read Or Write करने का स्पीड घट रहा है आप चाहे तो आप अपने मेमोरी कार्ड या फिर कंप्यूटर में उन फोटो वीडियो का Backup ले सकते हैं अगर आपको आगे चलकर जरूरत पड़ी तो नहीं तो आप उन सभी फोटो वीडियो ऐप को डिलीट कर दें जिन का आपको कोई काम नहीं है।
Cache को Clear करें
आजकल जितनी भी एप्लीकेशन है जैसे कि YouTube, Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter या Free Fire, Bgmi यह सभी आपके मोबाइल में Cache को Save करके रखती हैं और वह सभी Cache आपके मोबाइल के Internel Memory में ही सेव होता रहता है और Space Full होता चला जाता है
आपको पता भी नहीं चलता कि आपने मोबाइल के अंदर कुछ रखा भी नहीं है लेकिन आपका मोबाइल कैसे भर गया तो वह Cache से भरा रहता है आपको कुछ समय समय पर अपने सभी ऐप के Cache को Clear करना चाहिए, Cache Clear करने के लिए आप एप्लीकेशन पर Long Hold Tap करके रखेंगे तो App Info के अंदर से बारी-बारी सभी करके App के Cache को Clear करना चाहिए जिससे कि आपका Mobile Smooth चलने लगेगा बहुत बार ऐसा होता है कि हम कोई भी एप्लीकेशन चलाते रहते हैं तो वह Autoback हो जाता है वह Cache के समस्या से ही होता है
हो सकता है कि Cache Clear करने के बाद आपको एप्लीकेशन के अंदर फिर से Login करना पड़ सके।
Antivirus रखें
कई बार हमें पता नहीं चलता और हमारे मोबाइल के अंदर वायरस घुस जाता है जिसके वजह से हमारा मोबाइल बहुत ही ज्यादा Slow चलने लगता है Hang करता है और उसी के साथ हमारे पर्सनल डाटा पर भी खतरा आ जाता है तो इन सभी से बचने के लिए आपको एक अपने मोबाइल में एंटीवायरस जरूर इंस्टॉल करना चाहिए Antivirus आपके मोबाइल में किसी भी वायरस को रहने नहीं देता
अगर आपके मोबाइल में पहले से कोई वायरस है तो आप एंटीवायरस को जब भी इंस्टॉल करेंगे तो Scan करके सभी वायरस को आपके मोबाइल से डिलीट कर देगा और जब भी आप कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करेंगे जो कि सही नहीं होगा तो उसे मोबाइल में आने से रोकेगा उसके साथ ही आपके मोबाइल में वह वेबसाइट भी नहीं खुलेगा जिसके अंदर वायरस या फिर मालवेयर होगा एंटीवायरस को रखने से हमारे मोबाइल के अंदर सभी वायरस और बैकग्राउंड में चल रहे फालतू के एप्लीकेशन से छुटकारा मिलता है और हमारा मोबाइल हैंग नहीं होता उसके साथ ही बैटरी में भी बचत देखने को मिलती है जब आप अपने मोबाइल में एंटीवायरस रखेंगे तो आप का बैटरी बैकअप पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
Factory Reset करें
अगर आपका मोबाइल कम Ram का है और वह बहुत ही ज्यादा Hang हो रहा है आप इस Hang के समस्या से छुटकारा नहीं पा रहे हैं आप सभी तरीकों को आजमा कर देख लिए हैं लेकिन आपका मोबाइल हैंग हो रहा है तो आपको अपने मोबाइल को Factory Reset कर देना चाहिए
Factory Reset करने से आपके मोबाइल के अंदर जितना भी डाटा रहेगा वह सभी डिलीट हो जाएगा और आपका मोबाइल जैसे आप मार्केट से नया खरीद के लाते हैं वैसा बन जाएगा मोबाइल के अंदर सभी चीजें डिलीट हो जाएंगी फैक्ट्री रिसेट करते समय आप को ध्यान रखना चाहिए कि जितने भी आपके पर्सनल डाटा फोटो और वीडियो है उन सभी को आप कहीं अच्छी जगह जैसे मेमोरी और अपने कंप्यूटर में बैकअप ले ले नहीं तो आप अगर एक बार फैक्ट्री रिसेट कर देंगे तो आपका सभी डाटा आपके मोबाइल के अंदर से डिलीट हो जाएगा और उसके साथ ही आपका पर्सनल डाटा भी चला जाएगा जब आप अपने मोबाइल को Factory Reset कर देंगे तो आपका मोबाइल एकदम नए जैसे चलने लगेगा और हैंग के समस्या से आपको छुटकारा भी मिल जाएगा।
Mobile Hang क्यों होता है?
आजकल के जमाने में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है और सभी काम ज्यादातर मोबाइल से होता जा रहा है ऐसे में या फिर किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर अपने लिए खाना मंगाना हो सब चीजें ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट की मदद से हो रही है लेकिन अगर आपके मोबाइल का Ram कम है तो वह सभी जितने भी एप्लीकेशन और वेबसाइट होते हैं इन सभी को खोलने के लिए मोबाइल की रैम में से कुछ हिस्सा लेना होता है जब आप एक समय पर कई एप्लीकेशन और वेबसाइट को खोलेंगे तो Ram Full हो जाने की वजह से आपका मोबाइल हैंग होने लगता है और आपको Autoback का भी समस्या आता है
- मोबाइल में फालतू के एप्लीकेशन रखना जिनसे कि आपका कोई काम ना हो
- एक समय पर कई एप्लीकेशन को खोल कर रखना
- फालतू के फोटो वीडियो एप्लीकेशन को डिलीट ना करना
- मोबाइल में वायरस घुस जाने से भी मोबाइल हैंग होता है
- ज्यादा हैवी गेम को चलाना जो कि आपके मोबाइल को सपोर्ट ना करें