Mobile से Video Editing कैसे करें
दोस्तों अगर आप Youtube या फिर Instagram जैसे एप्लीकेशन पर एक वीडियो क्रिएटर है आप इन एप्लीकेशन के ऊपर वीडियो बनाते हैं लेकिन आप का वीडियो अच्छा नहीं बन पाता उस वीडियो पर ज्यादा व्यूज नहीं आते क्योंकि आप अपने वीडियो को अच्छे से Editing नहीं कर पाते अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो आपको Video Editing आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जिससे कि आप उस वीडियो को और भी ज्यादा अच्छी तरीके से Edit करके जिस भी सोशल मीडिया पर अपलोड करें तो वहां से आपको अच्छे व्यूज और लाइक मिल सके
लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कि वीडियो बनाना चाहते हैं उन्हें वीडियो बनाना पसंद है लेकिन उनको Video Editing करना नहीं आता तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Mobile से Video Editing कैसे करें दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही सरल तरीका बताऊंगा जिससे कि आप अपने मोबाइल से ही Video Edit कर पाएंगे और आपका ₹1 खर्चा भी नहीं लगेगा।
Video Shoot करते समय कौनसे बातों का ध्यान रखें?
अगर आप एक अच्छे वीडियो को बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन का कैमरा या फिर Dslr कैमरा होना जरूरी है जिससे कि HD में वीडियो को सूट कर पाए वीडियो शूट करते समय भी आपको बहुत सारे बातों का ध्यान रखते हुए एक सही वीडियो को रिकॉर्ड करना है जिससे कि एडिटिंग में हमें कोई परेशानी न हो और हमारा वीडियो अच्छे से Edit हो पाए Shoot करते समय आप इन सभी बातों का ध्यान रखें:
- अच्छे Camera का इस्तेमाल करें
- Lighting का ध्यान देकर वीडियो Shoot करें
- Video का Ratio 16:9 या 9:16 का हो
- Video को Shoot करते समय Camera न हिले
- तिरछा Video नही होना चाहिए
Video Editing करने वाला App
वैसे तो दोस्तों मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना आज के समय में बहुत ही ज्यादा आसान हो चुका है सभी लोग अपने स्मार्टफोन से Video Edit कर रहे हैं और ऐसे बहुत से एप्लीकेशन आ चुके हैं जिसके मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपने वीडियो को बहुत ही ज्यादा अच्छा Edit कर सकते हैं लेकिन वह कौन से एप्लीकेशन है जिससे कि हम अच्छा Video Editing कर सकते हैं और उसमें में ₹1 भी देना नहीं पड़ेगा तो चलिए हम उसको जान लेते हैं
- Kinemaster
- Power Director
- Vita
- VN Editor
- Filmora Go
- Video Maker
- VivaCut
- YouCut
- Inshot
- VideoShow
Mobile से Video Editing कैसे करें 2022
आज मैं आपको Kinemaster से वीडियो Edit करना बता रहा हूं क्योंकि Kinemaster बहुत ही ज्यादा सरल है और इसमें ज्यादा लोग वीडियो Edit करते हैं ठीक इसी प्रकार दूसरे एप्लीकेशन में भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं सिर्फ थोड़े बहुत बदलाव एप्लीकेशन में होते हैं बाकी सभी एप्लीकेशन एक ही तरह होते हैं वीडियो Editing करने के लिए
सबसे पहले Kinemaster एप्लीकेशन को ओपन करें और Plus(+) के बटन पर क्लिक करके अपने उस वीडियो को सेलेक्ट कर ले जिसको आपने रिकॉर्ड करके रखा है।
Audio: जब आपका वीडियो सेलेक्ट हो जाएगा तो यहां पर आपके सामने बहुत से फीचर खुलकर आ जाएंगे जिससे कि आप अपने वीडियो में कोई भी Music को Add कर सकते हैं वीडियो के ऊपर कोई Text लिख सकते हैं या फिर Theme लगा सकते हैं
अगर आपको अपने वीडियो में कोई गाना लगाना है तो आपको Audio के बटन पर क्लिक करके उस गाने को अपने मोबाइल में से सेलेक्ट करना है जिस गाने को आप लगाना चाहते हैं
Text: अगर आप अपने वीडियो के अंदर कोई Text लगाना चाहते हैं तो लेयर के बटन पर क्लिक करें और यहां पर टेक्स्ट को लिखकर टैक्स का साइज छोटा बड़ा कर सकते हैं अपने हिसाब से
Crop Video: अगर आप के वीडियो में रिकॉर्ड करते समय कुछ ज्यादा पार्ट रिकॉर्ड हो चुका है तो उसको हटाने के लिए अपने वीडियो के ऊपर क्लिक करके Trim बटन पर क्लिक करें और वीडियो के उस पार्ट को हटा सकते हैं
Theme: अगर आप वीडियो में कोई अच्छा सा Theme लगाना चाहते हैं तो Layer पर क्लिक करें यहां पर आपको Theme का एक बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने वीडियो में मन पसंदीदा Theme लगा सकते हैं
Image: अगर आप कोई ऐसा वीडियो बना रहे हैं जो कि बर्थडे या फिर एनिवर्सरी का है तो Layer पर क्लिक करें और अपने स्मार्टफोन में एक बर्थडे या फिर एनिवर्सरी का Image Png रखें जिसको कि आप सेलेक्ट करके अपने वीडियो में लगा सकते हैं जो कि देखने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा
Animation: अगर आप अपने वीडियो के शुरुआत, बीच या फिर अंतिम में कोई Animation लगाना चाहते हैं तो उस फोटो या फिर वीडियो के ऊपर क्लिक करके In Animation, Out Animation और Overall Animation में जाकर अपने मन पसंदीदा Animation लगाकर वीडियो को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं
Color Grading: अगर आप अपने वीडियो में Color Grading करके वीडियो को एक शानदार लुक देना चाहते हैं तो वीडियो के ऊपर क्लिक करें यहां पर आपको Color Filter और Color Adjustment का बटन दिखाई देगा, दोनों में से किसी के ऊपर क्लिक करके अपने वीडियो पर फिल्टर और कलर एडजस्टमेंट कर सकते हैं
Voice Over: अगर आप अपने वीडियो को यूट्यूब के लिए बना रहे हैं और आपने वीडियो में कोई भी VoiceOver नहीं किया है तो यहां पर आपको एक Voice (Mic) का बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके अपने वीडियो में आप Voice Over भी कर सकते हैं
Sticker: अगर आप अपने वीडियो में कोई Sticker लगाकर अपने वीडियो को एक शानदार लुक देना चाहते हैं तो लेयर के बटन पर क्लिक करके Overlay में जाएं यहां पर आपको बहुत से Sticker मिल जाएंगे आप किसी स्टीकर को लगाकर वीडियो में लगाकर वीडियो को और भी ज्यादा शानदार बना सकते हैं
Video Export कैसे करें
जब आप का वीडियो Kinemaster में पूरी तरीके से बन जाए तो इसको गैलरी में लाने के लिए आपको Share का एक बटन दिखाई दे रहा होगा उस बटन पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको अपने वीडियो का क्वालिटी सेलेक्ट करना है क्वालिटी सिलेक्ट करने के बाद Export बटन पर क्लिक करें उसके बाद कुछ समय तक प्रोसेसिंग चलेगा और आपका वीडियो मोबाइल गैलरी में सेव हो जाएगा ।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Mobile से Video Editing कैसे करें बहुत ही सरल तरीका बताया है आप जब धीरे-धीरे वीडियो एडिटिंग करने लगेंगे तो आपको भी अपने से वीडियो एडिटिंग करना आ जाएगा और आप अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के लिए एक अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं हमने जो भी तरीका आपको बताया वीडियो एडिटिंग करने का यह सबसे सरल माना जाता है हम आपको अपने अनुभव से वीडियो एडिटिंग करना सिखाए आप इन एप्लीकेशन के अंदर अपने से कुछ एक्सपेरिमेंट और बदलाव करके अपने वीडियो को और भी अच्छा एडिट कर सकते हैं।