Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें

Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें



Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें


अगर आप एक Youtuber है या फिर यूट्यूब पर आपका चैनल है और आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को हाइड करना चाहते हैं, लेकिन आपको यह नहीं पता कि Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें बहुत से ऐसे नए यूटूबर्स होते हैं जो अपने चैनल के सब्सक्राइबर को छुपाना चाहते हैं वह नहीं चाहते कि दूसरा कोई भी व्यक्ति उनके चैनल पर सब्सक्राइबर को देख सके तो अगर आपको भी अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को छुपाना है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें इसमें मैं आपको बताऊंगा कि Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें


Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें


  • YouTube Channel के Subscribers को Hide करने के लिए आपको studio.youtube.com पर जाना होगा
  • यहाँ पर आप अपने यूट्यूब चैनल के Google Account से Signup करके, Setting पर क्लिक करें
  • Settings में आपको बहुत से Options दिखाई देंगे जैसे General, Channel, Upload Defaults, Permission, Community, Agreement आप अपने चैनल के सभी सेटिंग को इन Options की मदद से कर सकते हैं Subscribers Hide करने के लिए Channel वाले Option में जाएं
  • Channel में जाने के बाद Advance Settings पर क्लिक करें फिर थोड़ा सा नीचे जाएंगे तो Display Subscriber Count दिखाई देगा यहां से आपको इसे Untick करके Save कर देना है उसके बाद चैनल के Subscribers दूसरे को नहीं दिखाई देगा, आप जब चाहे तब इसे tick करके अपने सब्सक्राइबर को फिर से दूसरों को दिखा सकते हैं।


Subscribers Hide करने के बाद अपने Subscribers खुद कैसे देखें?

अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल के Subsribers को Hide कर दिया है दूसरे लोग जो भी आपके चैनल पर आते हैं वह आपके सब्सक्राइबर नहीं देख पाते लेकिन आप चाहते हैं कि आप खुद के अपने Subscribers देख सके तो इसके लिए आपको Youtube Studio एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना पड़ेगा जिसमें Signup करके आप अपने खुद के Subscribers देख सकेंगे लेकिन दूसरे किसी को भी आपके सब्सक्राइबर नहीं दिखाई देगा।


Subscribers Hide करने के फायदे

जब भी हम Youtube पर अपना एक नया चैनल बनाते हैं तो हमारे वीडियो अगर अच्छे होते हैं तो लोग उसे देखते हैं लेकिन जब भी वह वीडियो देखते हैं तो उनका नजर Subscribers पर जरूर जाता है अगर चैनल पर Subscribers कम रहते हैं तो वीडियो अच्छा होने के बावजूद भी वह चैनल को सब्सक्राइब नहीं करते है इसी Mentality की वजह से हमें अपने Subscribers को Hide करना पड़ता है और उसके साथ ही अगर चैनल पर सब्सक्राइबर्स ज्यादा हैं लेकिन वीडियो पर व्यूज नही आता तो आपको subscribers hide करना चाहिए या आपका चैनल नया है और उस पर 10 से 15 Subscribers ही हैं तो आप कितना ही क्वालिटी वीडियो क्यों ना बनाएं लोग आपके वीडियो पर भरोसा नहीं करते हैं क्योंकि आपके सब्सक्राइबर कम होते हैं जब वह देखते हैं कि इसके सब्सक्राइबर कम है तो वह सोचते हैं यह सही जानकारी नहीं दे रहा होगा इस वजह से आपको अपने Subscribers Hide करना चाहिए।


Subscribere Hide करने के नुकसान

अगर आपके चैनल पर अच्छे Views आते हैं लेकिन आपने चैनल के Subscribers को Hide करके रखा है तो इससे Sponserships बहुत ही ज्यादा कम मिलता है जितनी भी स्पॉन्सरशिप देने वाली कंपनियां या ब्रांड होती हैं वह सभी आपके सब्सक्राइबर को देखकर ही स्पॉन्सरशिप देते हैं लेकिन अगर आपने अपने चैनल के सब्सक्राइबर को Hide कर रखा होगा तो वह आपके चैनल पर आएंगे और उन्हें सब्सक्राइबर नहीं दिखेंगे जिसके कारण वह आपको स्पॉन्सरशिप नहीं दे सकेंगे, और अगर आपके चैनल पर ज्यादा व्यूज आता है लेकिन आपने सब्सक्राइबर हाइड कर रखा है तो जो भी Viewer आपके वीडियो को देखेगा उसे ऐसा लगेगा कि इसके चैनल पर इतने ज्यादा व्यूज आ रहे हैं लेकिन फिर भी इसने अपने सब्सक्राइबर को क्यों हाइड किया है जिससे कि वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी नहीं करेगा और मन में तरह-तरह की बातें आपके चैनल के लिए सोचेगा अगर आपके चैनल पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आपको अपने Subscribers Hide नहीं करना चाहिए।


Youtube Video से Comment कैसे Disable करें

तो मैंने आपको बता दिया कि Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें इसी के साथ ही कुछ लोग अपने यूट्यूब वीडियो के कॉमेंट को बंद करना चाहते हैं जिससे कि उनके वीडियो पर कोई कमेंट ना कर सके अगर आप के वीडियो पर कोई गलत कमेंट करता है तो आप अपने वीडियो के कॉमेंट को भी बंद कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे यूट्यूब वीडियो पर कमेंट को disable करें

  • इसके लिए आपको Youtube Studio App गूगल प्ले स्टोर से Install कर लेना है
  • अब आपको Youtube Studio में अपने गूगल अकाउंट से Signup करना है
  • यहां पर आपके वह सभी वीडियो दिखाई देंगे जिसको कि आपने Youtube पर अपलोड कर रखा है 
  • यहां से आप अपने किसी भी वीडियो को Edit कर सकते हैं ऊपर पेंसिल (Edit) के बटन पर क्लिक करें यहां से आप वीडियो के Title, Tags, Description, Thumbnail और भी कई चीजों को Edit कर सकते हैं
  • वीडियो से Comment Disable करने के लिए More Option पर क्लिक करें
  • अब यहां पर आपको Comment Visibility दिखाई दे रहा है इसके ऊपर क्लिक करें और Disable Comment को चुने उसके बाद सेव कर दें
  • अब आपके इस वीडियो से Comment Disable हो जाएगा इसी तरीके से अपने किसी भी यूट्यूब वीडियो का Comment Disable कर सकते हैं।


निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपने Youtube Channel के Subscribers को कैसे Hide करें बहुत ही आसान तरीके से बताया है और मैंने आपको यह भी बताया है कि यूट्यूब सब्सक्राइबर्स Hide क्यों करना चाहिए इसके क्या फायदे हैं और क्या नुकसान हैं आप इस आर्टिकल को अच्छी तरीके से पढ़े होंगे तो आपको सभी चीजें पता चल गई होंगी और आप उसे अपने यूट्यूब चैनल पर Apply कर सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं कि अब आपको Youtube Channel Subsriber Hide करना आ गया होगा।


इसे भी पढ़ें:

Previous Post Next Post
close