Axis Bank से Online पर्सनल लोन कैसे लें - सम्पूर्ण जानकारी

Axis Bank से Online पर्सनल लोन कैसे लें - सम्पूर्ण जानकारी




Axis Bank से Online पर्सनल लोन कैसे लें - सम्पूर्ण जानकारी


Axis Bank भारत का जो सबसे बड़ा तीसरे नंबर का निजी क्षेत्र का बैंक है। इस बैंक कि देश भर में 3304 शाखाएं और लगभग 14163 एटीएम नेटवर्क मौजूद है। 


इस बैंक की एक सहायक विदेशी कंपनी लंदन में भी मौजूद है।0 एक्सिस बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है। आप इसके जरिए ऑनलाइन पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।



आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप Axis Bank से Online पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं। इसके लिए योग्यता, पात्रता, दस्तावेज और किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।


पर्सनल लोन के प्रकार:

सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि पर्सनल लोन भी कई प्रकार का होता है। जैसे कि- 

  1. एजुकेशन लोन
  2. होम रिनोवेशन लोन
  3. मैरिज लोन
  4. ट्रैवल लोन


पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज:

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की भी जरूरत होती है। जिन्हें आपको पूरा रखना होता है। जैसे कि-

  • ऐड्रेस प्रूफ - पैन कार्ड, आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरा हुआ।
  • पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।
  • हस्ताक्षरित लोन एग्रीमेंट और स्थाई निर्देश एसआई अनुरोध / ईसीएस फॉर्म।


पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता:

  • भारत का नागरिक हो।
  • सरकारी या निजी क्षेत्र अथवा बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हो।
  • जहां पर काम कर रहा है वहां पर 2 साल का अनुभव।
  • लोन लेने के लिए कम से कम आयु 23 वर्ष और अधिक से अधिक 60 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है  
  • न्यूनतम आय ₹25000 प्रति माह। 
  • अधिकतम योग्य कर्ज मासिक आय का 15×1
  • अधिकतम कर्ज 1500000 रुपए।
  • अगर मकान किराए का है तो वहां पर रहने का 1 साल का एग्रीमेंट।


पर्सनल लोन लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया:


  1. पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। अन्यथा आप नीचे दिए गए लिंक पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  2. https://www.axisbank.com/retail/loans/personal-loan
  3. इसके बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा, get instant funds का ऑप्शन उस पर क्लिक कर दें।
  4. यहां पर आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अगर आप पहले से ही एक्सिस बैंक के कस्टमर है तो I am an existing customer पर क्लिक करना होगा। अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर नहीं है तो I am not an axis bank customer पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद अपने पर्सनल और इनकम डिटेल्स को दर्ज करें।
  6. अब आप अपनी पसंद के अनुसार पर्सनल लोन अमाउंट और रीपेमेंट पीरियड दर्ज कर सकते हैं।


पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दर और शुल्क:

अगर पर्सनल लोन ब्याज दर की बात की जाए तो वह 10.49% से 21% तक होती है। इसके अलावा एसोसिएट चार्जेस होते हैं जो कि इस प्रकार होते हैं। प्रोसेसिंग शुल्क कर्ज राशि का 2% तक, अगर आप 12 महीने के लिए लोन ले रहे हैं तो उसमें 5% का शुल्क। अगर आप 12 से 24 महीने के लिए ले रहे हैं तो इसके लिए 4% ब्याज दर।

अगर आप 24 से 36 महीने के लिए लोन ले रहे हैं तो इसके लिए 3% ब्याज दर होगी। अगर आप 36 महीनों से ज्यादा के लिए लोन ले रहे है तो इसके लिए 2% ब्याज दर रहेगी। इन सभी के साथ जीएसटी लागू होने पर वो भी लगेगी। इसके अलावा लोन की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की रहती है।

पर्सनल लोन लेने के लाभ:


एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के बहुत सारे लाभ मिलते हैं। कुछ लाभ इस प्रकार है-

  • एक्सिस बैंक से अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो इसके लिए आप ₹50000 से लेकर ₹2500000 का लोन आराम से ले सकते हैं। इस लोन के जरिए आप अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकते हैं। 
  • एक्सिस बैंक का जो Personal Loan है वह 10.49% से 21% तक की ब्याज दर के साथ आता है।
  • इसमें फालतू दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है और आराम से लोन लिया जा सकता है।
  • एक्सिस बैंक में बिना किसी चीज को गिरवी रखे लोन मिल जाता है।
  • जिस प्रकार का भी लोन लिया जाए उसको पूरा करने के लिए 12 से 60 महीनों की अवधि दी जाती है।
  • सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आपका आवेदन सत्यापित होने के बाद आप अपने धन को तेज गति से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी।

कस्टमर केयर जानकारी:


यहाँ पर हम आपको कस्टमर केयर का विवरण दे रहे हैं। अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और उसके संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो यह कस्टमर केयर जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है।

ई-मेल - www.axisbank.com/support

कांटेक्ट नंबर - 1860-419-5555 / 1860-500-5555

खुलने का समय - सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक।

कब नहीं खुलता - सरकारी और राष्ट्रीय छुट्टियों के दिन।

अन्य जानकारी के लिए या अगर और भी कोई पूछताछ करनी है या अपने प्रश्नों का समाधान करना है तो इसके लिए आप अपने पास एक्सिस बैंक की शाखा में जा सकते हैं और वहां पर पूछताछ कर सकते हैं।


FAQ:


Ques: क्या घर बैठे हम अपना रजिस्टर विवरण जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं?

Ans: जी हां, इसके लिए आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं या फिर Loan@Axisbank.com पर मेल कर सकते हैं।

Ques: पर्सनल लोन लेने के लिए एक्सिस बैंक में कितनी समय अवधि दी जाती है?

Ans: इसके लिए आपको बैंक से 12 से 60 महीने की समय अवधि भी जाती है।

Ques: अगर हमने पर्सनल लोन अप्लाई किया है और उसकी ट्रैक स्थिति जाननी है तो कैसे देख सकते हैं?

Ans: इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1860 419 5555 पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी से Loan@axisbank.com पर मेल भेज सकते हैं। वहां से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Ques: एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन की न्यूनतम और अधिकतम लिमिट कितनी है?

Ans: अगर आप Axis Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए ₹50000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन मिल जाता है। इसी के साथ कुछ फेक्ट पर भी निर्भर होता है जैसे कि क्रेडिट प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसी के साथ मासिक आय और एंप्लॉयमेंट की स्थिति ठीक होनी चाहिए।


निष्कर्ष:


उम्मीद करते हैं आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।


इसे भी पढें:

Previous Post Next Post